राजनांदगांव

ट्रकों के भिडऩे से आग, चालकों के जिंदा जलने की आशंका
06-Feb-2022 12:29 PM
ट्रकों के भिडऩे से आग, चालकों के जिंदा जलने की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी।
नेशनल हाईवे में शनिवार शाम को दो ट्रकों के भिडऩे से वाहनों में आग लगने की घटना सामने आई। दोनों ट्रकों की रफ्तार तेज होने और आमने-सामने भिड़ंत होने से दोनों ट्रक में आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने मशक्कत करती रही। वहीं आगजनी की इस घटना में दोनों वाहनों में सवार लोगों के जिंदा जलने की खबर है। देर शाम तक दमकल की गाडिय़ां ट्रकों में लगी आग को बुझाने में जुटी रही।

मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक लोहा लेकर नागपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान मुर्गी दाना भरकर जा रही एक अन्य ट्रक से नेशनल हाईवे पर सडक़ चिरचारी में उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही ट्रकों में आग लग गई। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दकमल गाड़ी और पुलिस भी मौके पर पहुंची। दकमल की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। दोनों ट्रकों में सवार लोगों की जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news