राजनांदगांव

मैंने पुलिस के हवाले पति को छोड़ा, मेरी सुरक्षा की जवाबदारी अफसरों की-छन्नी
06-Feb-2022 1:53 PM
मैंने पुलिस के हवाले पति को छोड़ा, मेरी सुरक्षा की जवाबदारी अफसरों की-छन्नी

पति पर एकतरफा कार्रवाई से भडक़ी खुज्जी विधायक स्कूटी से पहुंची कार्यक्रमों में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 फरवरी।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू सुरक्षा वापस लौटाने के बाद दूसरे दिन रविवार को अपने विधानसभा के कई कार्यक्रमों में शामिल हुई। पति पर एकतरफा पुलिस कार्रवाई करने और अपनी ओर से की गई शिकायत पर सुनवाई नहीं होने से खफा श्रीमती साहू ने शनिवार को अपनी सुरक्षा में तैनात जवानों और एसपीओ को प्रशासन को लौटा दिया था। उनकी नाराजगी है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस की विधायक होने के बावजूद आलाधिकारियों ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया।
पिछले दो माह से पति पर एट्रोसिटी मुकदमा दर्ज होने के खिलाफ लगातार सरकार और अफसरों से कार्रवाई नहीं करने की कोशिश में थी, लेकिन उनकी बातों को तवज्जो नहीं मिली। इसी बात से नाराज होकर शनिवार को एसपी कार्यालय में अपने पति को सीएसपी गौरव राय के हवाले कर दिया और वह बिना सुरक्षा के स्कूटी में सवार होकर लौट गई। उनके इस कदम से कांग्रेस की सियासत में खलबली मच गई है। वहीं प्रशासन उनके हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है।

रविवार को श्रीमती साहू ने रोज की तरह अपने क्षेत्र का दौरा किया। वह छुरियाडोंगरी के एक शोकाकुल परिवार से भेंट करने स्कूटी से पहुंची। इसके बाद वह कल्लूबंजारी में मां शीतला देवी मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह में भी पहुंची। श्रीमती साहू ने निजी रूप से परेशान करने का अफसरों पर आरोप लगाया है। श्रीमती साहू के मुताबिक तीन दिन पहले मुख्यमंत्री के राजनांदगांव दौरे में मुलाकात कर अपनी  समस्याएं बताई। राजनीतिक रूप से वह पिछले तीन माह से परेशानियों का सामना कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम ने उनकी बातों को जरूर सुना, लेकिन मुकदमे के संदर्भ में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद श्रीमती साहू अपने पति को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का इरादा लेकर वह पति को लेकर पहुंची और उसके बाद अफसरों को पति को सौंप दिया। इस बीच श्रीमती साहू ने अपने ऊपर हो रहे कथित पुलिस ज्यादती को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस सुरक्षा लेने से इन्कार कर दिया। उन्होंने सीधे सुरक्षाकर्मियों और वाहन लौटा दिए। उनके इस कदम को सरकार और अफसरों के रवैये से जोडक़र देखा जा रहा है।

इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते श्रीमती साहू ने कहा कि मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी अफसर और प्रशासन की है। पुलिस अफसरों के सहयोग नहीं करने के चलते वह अपने पति को लेकर अफसरों के पास पहुंची थी। अब उनके पति के साथ क्या होगा, उसकी जिम्मेदारी अफसरों पर होगी। श्रीमती साहू ने यह भी कहा कि स्कूटी में दौरा करने का उनका निर्णय क्षेत्र की जनता से जुड़ा हुआ है। जिला पंचायत सदस्य के तौर पर भी वह क्षेत्र का दौरा करती रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि  सुरक्षा वापसी के मामले में अफसरों को ही सोंचना है। वह अपने निर्णय पर अडिग है। श्रीमती साहू ने यह भी कहा कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अफसरों पर ही है। किसी भी तरह की अनहोनी के लिए अफसर की जवाबदारी होगी। बहरहाल उनके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर विधायक के तेवर अभी भी सख्त है। माना जा रहा है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक होने के कारण  विवाद आगे और बढ़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news