बेमेतरा

7 साल बाद भी नहीं मिली सिटी बस, यात्रियों को हो रही परेशानी
23-Apr-2022 4:15 PM
7 साल बाद भी नहीं मिली सिटी बस, यात्रियों को हो रही परेशानी

जिले में चलने वाली बसों में कम दूरी जाने वाले यात्रियों से लिया जा रहा अधिक किराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अप्रैल।
जिला मुख्यालय में सिटी बस को लेकर 7 साल की मांग की जा रही है। जिले में जरूरी होने के बाद भी सिटी बस की दिशा में शासन-प्रशासन द्वारा अभी तक कारगर प्रयास नहीं किया गया है।
दुर्ग में संचालित दुर्ग-भिलाई अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सोसाइटी के बैठक में जिले के लिए रूट तय होने के बाद भी तीन साल से सीट सिटी बस बेमेतरा को नहीं मिली है। जिला मुख्यालय से सस्ता व सुलभ आवागमन के लिए सिटी बस की वर्षों पुरानी मांग को नजर अंदाज किए जाने के कारण लोगों में असंतोष पनपने लगा है व दिक्कतें बढऩे लगा है। जिला मुख्यालय से चलने वाली बसों में कम दूरी वाले यात्रियों से अधिक किराया वसूला जाता है, यदि सिटी बस का संचालन प्रारंभ किया जाता है तो यात्रियों के जेब में पडऩे वाला भार कम हो सकेगा।

छतीसगढ़ राजपत्र असाधारण में 3 रूट के लिए जारी हो चुका है अशिसूचना
सिटी बस संचालन के लिए दुर्ग-भिलाई के गठित किए गए हर्बल पब्लिक सोसायटी की बैठक में जिले की ओर से पांच सिटी बस की जरूरत बताते हुए जिले का पक्ष रखा गया था। 5 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित छत्तीसगढ़ राजपत्र में जिले के लिए दुर्ग-भिलाई कलस्टर के अंतर्गत 3 रुट तय का अधिसूचना प्रकाशित किया गया था।

इसमें बेमेतरा बस स्टैंड से बेरला बस स्टैंड (सरदा, खर्रा व कुसमी होते हुए ) दूसरा रुट बेमेतरा बस स्टैंड से धमधा बस स्टैंड (देवरबीजा, कोदवा, देवकर व सिरनाबांधा होते हुए) एवं तीसरा रुट दुर्ग बस स्टैंड से साजा बस स्टैंड तक (चिखली, जेवरासिरसा, करंजा भिलाई, कोडिय़ा, मेढेसरा, पथरिया, बसनी चौक, धमधा, देवकर,  कोदवा, मोहगांव, मोहभठ्ठा से बस स्टैंड साजा) तय किया गया था। आवश्यक होने के बाद भी जिले में सिटी बस का संचालन को लेकर कई साल से प्रयास नहीं किया गया है।

विद्यर्थियों की वर्षो पुरानी मांग, अब तक नहीं हुई पूरी
दीपक यादव, सोनू दीवान व पलाश दुबे ने जानकारी दी कि वर्तमान में ऑनलाइन परीक्षा हो रहा है, जिसके लिए घर से उत्तर पुस्तिका भरने के बाद निर्धारित समय में जिला मुख्यालय पहुंचाना पड़ता है, पर बसों से आने जाने में दिक्कतें होती है, कभी बैठाते ही नहीं है, जिसके निदान के लिए सिटी बस का संचालन जरूरी है। छात्रों ने भी जिला मुख्यालय में के लिए सिटी बस को आवश्यक बताया है। आज सालों बाद भी जिला मुख्यालय में सहज व सुलभ आवागमन के लिए यह सुविधा नहीं मिली है।

जनप्रतिनिधियों में भी हैं असंतोष
सिटी बस को प्रारंभ करने के लिए किए जा रहे कोताही को लेकर जनप्रतिनिधियों में असंतोष कि स्थिति है। नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू ने बताया कि जिला मुख्यालय के जरूरत को तवज्जो दिया जाना चाहिए। शहर में जिला कार्यालय , कॉलेज आईटीआई, हॉस्पिटल, स्टेडियम कई किलोमीटर दूर पर है। जिला मुख्यालय से बालसमुंद ,दाढ़ी ,खंडसरा, कुसमी , खम्मरिया, तिल्दा समेत अनेक रुट में सीधी बस सेवा का अभाव है, जहां पर सिटी बस का संचालन कर लोगों को राहत दिया जा सकता है। सीएमओ होरी सिंह ठाकुर ने बताया कि 5 सिटी बस का मांग किया गया है, जो आज तक नहीं मिला है।

बस स्टैंड से जिले के कार्यालयों की दूरी
जिला कार्यालय 2 किमी, आईटीआई 4 किमी, जिला अस्पताल 2 किमी, स्टेडियम 5 किमी , नगर पालिका 2.25 किमी , पीजी कॉलेज 3 किमी , एसपी कार्यालय 2 किमी, बीएड कॉलेज 5 किमी, कृषि कॉलेज 5 किमी , नवोदय विद्यालय 6 किमी , पुलिस लाइन 4 किमी, सर्किट हाउस 4 किमी, रजिस्ट्री कार्यालय 4 किमी, कर्मचारी आवास 4 किमी, बीईओ कार्यालय 4 किमी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय 4 किमी हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news