बेमेतरा

सामुदायिक भवन के लिए विधायक छाबड़ा ने की 6.50 लाख देने की घोषणा
24-Apr-2022 3:03 PM
सामुदायिक भवन के लिए विधायक छाबड़ा ने की 6.50 लाख देने की घोषणा

मरार समाज का वार्षिक अधिवेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 अपै्रल।
ग्राम मावलीभाठा में आयोजित छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार (पटेल) समाज राज धमधा, तेलगा द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन एवं आदर्श विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने मां भगवती शाकम्भरी देवी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियो व  समाज की खुशहाली कामना की।

इस अवसर पर विधायक  छाबड़ा ने कहा कि जनता के पोषण में मरार (पटेल) समाज अनाज के अलावा सभी प्रकार की सब्जी-भाजी उगाया जाता है समाज के पोषण में योगदान दिया जाता है,उन्होनें समाज के सभी साथी अपना कर्त्तव्य ईमानदारी से निर्वहन करें, ताकि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा सके मरार (पाटिल) समाज खाली कृषि के क्षेत्र में नही, बिल्कि हर क्षेत्र में काफी आगे है, समाज का हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व सहयोग लगातार मिलता आ रहा है,चाहे विकाश की बात हो, राजनीति का क्षेत्र हो,सामाजिक क्षेत्र हो धर्मिक क्षेत्र कार्य हो समाज किसी भी क्षेत्र में कही पीछे नही है, निश्चित रूप से हर क्षेत्र में आप सभी का सहयोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हम सभी को मिलता रहता है, साथ ही समाज के विकाश के लिए शिक्षा बहुत अनिवार्य आवस्यकता हो चुका है, शिक्षा के क्षेत्र में हमारे पाटिल मरार समाज कही पीछे नही ,काफी आगे है, लगातार समाज शिक्षित होते जा रहा है,इसी कारण समाज का भी विकास हो रहा है और साथ ही साथ मैं समझता हूं,जिस समाज मे हमारे युवा साथी, भाइयो का प्रतिनिधित्व, हमारे बहनों का प्रतिनिधित्व होता है,वह समाज कभी भी पीछे नही हो सकता निश्चित रूप से वह समाज काफी विकास प्रगति करता हैं,जैसे की हम जानते है पाटिल समाज काफी मेहनती समाज है,पाटिल समाज के भाइयो द्वारा जो काम ठान लेते है उन्हें निश्चित रूप से पूरा करते है,इस अवसर पर महेश पटेल अध्यक्ष तेलगा,धमधा राज, राजेन्द्र प्रसाद नायक आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news