बेमेतरा

विशाखापटनम से दंतेवाड़ा पहुंचे जनपद सदस्य, कुमारी बाई व कमलेश का फैसला मंगलवार को
24-Apr-2022 6:53 PM
विशाखापटनम से दंतेवाड़ा पहुंचे जनपद सदस्य, कुमारी बाई व कमलेश का फैसला मंगलवार को

बेमेतरा जनपद में अविश्वास प्रस्ताव का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 अप्रैल। जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल, उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा के खिलाफ जनपद सदस्यों द्वारा प्रस्तुत अविश्वास के आवेदन में 26 अप्रैल की तिथि मतदान के लिए तय होने के बाद सदस्य अपनाी एकता दिखाने तीर्थाटन में निकल गए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष से मन खारा होने के बाद विशाखापत्तनम में समुन्दर स्नान कर खारे से खारे का उपचार कर सदस्य दंतेश्वरी माता से आशीर्वाद लेने दंतेवाड़ा पहुंचें। आज सुबह  वे सभी बम्लेश्वरी माता के दर्शन करने रवाना हो गए। सदस्य 26 को मतदान के पहले एक साथ पहुंचेंगे।

बेमेतरा जनपद पंचायत का अस्सी फीसदी हिस्सा नवागढ़ विधानसभा में है ,अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल छिरहा के निकट कठौतिया से निर्वाचित सदस्य हैं लगभग 14 जनपद सदस्य  नवागढ़ विधानसभा से आते हैं कुमारी बाई की जीत का श्रेय नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे को दिया गया था, उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के निर्वाचन क्षेत्र से है। वर्तमान उथल पुथल में भाजपा खेमा बेअसर है न खोना न पाना की स्थिति है, कांग्रेस में  चालक बदलने से सवारी नही बदलेगी वाली नीति है,  नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे  इस अविश्वास से अपने को दूर रखकर यही संदेश दे रहे हैं कि, रतिहा के झगड़ा ल नई जानव,  जिसने अविश्वास की सलाह दी उसी से उपचार कराओ। आजतक की स्थिति में अध्यक्ष उपाध्यक्ष को बचाने कोई बड़ा चेहरा सामने नही आया है , सबको पता है जनपद के खजाने में रिजर्व लग गया है  अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पहले जेब खाली किए अब कुर्सी खाली करने के करीब हैं। जो बनेगा वह कांग्रेस से ही बनेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news