बेमेतरा

युवक की हत्या, मौके पर ही घूमता रह गया डॉग
25-Apr-2022 2:59 PM
युवक की हत्या, मौके पर ही घूमता रह गया डॉग

एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अप्रैल।
बिटकुली में शनिवार को एक युवक की हत्या हुई है, अज्ञात आरोपी ने मृतक के गले व पिछले भाग में हसिया से जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने मृतक के परिजन के रिपोर्ट पर किशन साहू पिता नकुल साहू की हत्या के अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रकरण की जांच के लिए पुलिस ने खोजी डॉग टीम भी मदद ली है। डॉग मौके के आसपास घूमती रही है। रविवार को एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से जायजा लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में नए थाना चंदनु क्षेत्र के ग्राम बिटकुली में किशन साहू का शव पुराने घर के पूजा कक्ष में मिला है। बताया गया की मृतक की मां पारिवारिक कार्यक्रम में 2 दिन पहले ही अपने अन्य बच्चों के साथ दिगर गांव गई हुई थी। जिसके बाद घर में मृतक की बहन, पिता समेत तीन सदस्य थे। शनिवार को मृतक का पिता अर्जुन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम झिरिया चला गया हुआ था। बहन की तबीयत ठीक नहीं होने पर वह दूसरे कमरे में थी। पिता अर्जुन जब घर आया तो किशन घर में नहीं था, जिसके बाद वह बेटी को लेकर अस्पताल चला गया। रात में आया तब भी किशन नहीं था फिर अर्जुन अपने आसपास व अपने भाई से पूछताछ किया, तब भी नहीं आने की जानकारी मिली। परिजन के द्वारा घर के पीछे पुराने घर में जाकर देखा तो किशन का शव रक्तरंजित हालात में पड़ा हुआ था। वहीं करीब में खून से सना हंसिया भी पड़ा हुआ था। परिवार के लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। सूचना पर चंदनु थाना प्रभारी अंजोर साहू अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे थे। परिजन ने पुलिस को जानकारी दी कि मृतक दोपहर 11 बजे तक अपने पिता के साथ काम में हाथ बंटाया था,  जिसके बाद पिता दिगर गांव के लिए रवाना हुआ था।

ग्राम बिटकुली में युवक की हत्या होने के मामले की जांच के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। अधिकारी ने मौका देखकर निर्देश दिए। जांच के लिए जिला पुलिस की डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची थी। खोजी कुत्ता मौका स्थल से निकलकर आसपास ही घूमता रहा। पुलिस ने हत्या की जांच को लेकर विभिन्न बिंदु तैयार किया है। पुलिस अधिकारियों ने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से जायजा लिया है। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त हसिया, कपड़ा व अन्य सामग्री को बरामद किया है। परिजन की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ भेजा गया, आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news