बेमेतरा

जल-जीवन मिशन के नाम पर ऑनलाइन ठगी
25-Apr-2022 3:00 PM
जल-जीवन मिशन के नाम पर ऑनलाइन ठगी

साइबर सेल में की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अप्रैल।
ग्राम कठौतिया के जनप्रतिनिधियों को जल- जीवन मिशन के तहत अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत साइबर सेल में किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन ठगी के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे हैं। इसी तरह का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे निर्माण कार्य के लिए तत्काल रकम देने के लिए गांव के जनप्रतिनिधियों से गुजारिश कर ठगी किया जा रहा है।

ग्राम कठौतिया के पूर्व सरपंच कमलेश साहू ने बताया कि उसे फोन पर गांव में काम कर रहे कर्मचारियों को तत्काल पेमेंट देने की बात कहते हुए 20 हजार रुपए ऑनलाइन मांगा गया और 13 हजार रुपए के पेमेंट की गुजारिश फोन धारक ने किया और बार-बार गुहार लगाते हुए ओटीपी भेज दिया। जिसके बाद पूर्व सरपंच ने 13 हजार रुपए का पेमेंट ऑनलाइन भुगतान कर दिया। इसी तरह के अन्य अमृत डहरिया से फ़ोनधारक ने मजदूर भुगतान के नाम पर 20 हजार रुपए ऑनलाइन लिया। इसी तरह ईश्वर साहू से भी गुजारिश किया गया पर खाते में केवल 100 रुपए होने की वजह से केवल 100 रुपए की कटौती किया गया। इसके अलावा फ़ोनधारक द्वारा गांव के सुरेश निषाद, अर्जुन कुमार, तुकाराम, रामनारायण साहू, कुमुन्द समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को भुगतान में हो रही देरी को कारण बताते हुए रकम मांगा गया पर सभी ने रकम भेजने से हाथ खींच लिया।

सजगता दिखाकर सोशल मीडिया में वायरल
ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश व अन्य के साथ हुई ठगी की जानकारी प्रभावितों ने तत्काल सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसके बाद जिनको फोन आया वो रकम न देकर बच गए। गांव के करीब 20 से 25 लोगों को इस तरह का काल आने की जानकारी सामने आया है। प्रभावितों ने जिला साइबर सेल पहुंचकर नए तरीके से ठगी के आरोपी की शिकायत किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news