बेमेतरा

सल्धा को मिली 53.76 लाख के कार्यों की सौगात
25-Apr-2022 3:54 PM
सल्धा को मिली 53.76 लाख के कार्यों की सौगात

ज्योति कक्ष निर्माण के लिए 4 लाख की स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अप्रैल।
ग्राम सलधा में रविवार को विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा थे। अध्यक्षता ब्रम्हचारी ज्योतिर्मनद (सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा) ने की। विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य टीआर साहू , जनपद सदस्य अमरीका बाई, प्रवीण शर्मा व सरपंच बेदीन सहदेव साहू थे।

इस अवसर पर विधायक ने भगवान शिव मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना की। तपश्चात विधायक एवं अतिथिगणों के कर कमलों से सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में ज्योति कक्ष निर्माण कार्य 10 लाख रुपए का नारियल फोड़ कर भूमिपूजन किया। साथ ही आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य 6.45 लाख, धान संग्रहण केन्द्र में चबुतरा निर्माण कार्य 7.97 लाख, पशु आश्रय स्थल निर्माण कार्य 9.36 लाख, सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा आश्रम पहुच मार्ग 19.98 लाख रुपए का विधि विधान से पूजा पाठ कर फीता काट लोकार्पण किया।

इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में दंडी स्वामी परम पूज्य श्री अविमुक्तेश्वरानद सरस्वती जी महाराज का आगमन हुआ था, उनके श्रीचरणों को नमन कर आशिर्वाद लेने का सौभाग्य मिला, उस समय बात चली,चर्चा हुई अखंड ज्योति की स्थापना होनी है, ज्योति स्थापना कहा किया जाए किस जगह किया जाए मन एक ईच्छा हुई मन में लगा चुकी हम सब क्षरेवासियो की सौभाग्य का विषय विधानसभा क्षेत्र के लिए और आस पास के अंचल वासियों के लिए क्योंकि यहां ज्योति जागृत होगी। विधायक हु, मेरी जवाबदारी होनी चाहिए उस समय इस मंच से ज्योति कक्ष निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की राशि का घोषणा मैंने किया था, इसका आज हम सभी ने मिलकर भूमि पूजन किया है, साथ ही ग्रामवासियों के मांग अनुरूप विधायक जी ने शीतला माता मंदिर के समीप ज्योति कक्ष निर्माण कार्य हेतु 4 लाख रुपए की घोषणा।

इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन, लुकेश वर्मा,गौरीशकर शर्मा,सुदर्शन साहू,हीरा साहू, दिलहरण साहू, डा.रघुंदन तिवारी,संकट मोचन चौबे, रामरतन साहू,भवानी साहू,यशपाल साहू,युवराज दुबे,राजा साहू,राजू साहू,दिनेश निषाद,बलदाऊ साहू,रामसिंग साहू, घनस्याम साहू, रांकी साहू,देवा गर्ग मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news