बेमेतरा

अविश्वास प्रस्ताव पास होने से पहले ही चार लोगों ने की दावेदारी
25-Apr-2022 3:59 PM
अविश्वास प्रस्ताव पास होने से पहले ही चार लोगों ने की दावेदारी

माँ दंतेश्वरी के दरबार से आशीर्वाद लेकर जनपद सदस्य हुए रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अप्रैल।
जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्य  विशाखापट्टनम से दंतेश्वरी के दरबार पहुंचकर पूजा पाठकर आशीर्वाद लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं, बागी जनपद सदस्य उत्साहित हैं उन्हें भरोसा है कि अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को बचाने कोई सामने नही आएगा  यदि मतदान की नोबत आई तो पद बचाना मुश्किल होगा। मंगलवार 26 अप्रैल को पीठासीन अधिकारी एस डी एम बेमेतरा अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया पूर्ण कराएंगे। मंगल किस पक्ष के लिए मंगलकारी होगा इसके लिए मंगलवार का इंतजार करना होगा।

चार चेहरे दावेदारी में आगे
जनपद अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है यदि कुमारी बाई जायसवाल को पद से हटना पड़ता है तो अध्यक्ष के नए दावेदारों में रीना वर्मा हथमुड़ी , करुणा यादव बीजाभाठ , दोनो बेमेतरा विधानसभा से है, पूर्णिमा चन्द्राकर बनशापूर  या शकुन चन्द्राकर जाता ये दोनो नवागढ़ विधानसभा से हो सकते हैं। सर्वाधिक सदस्यों के बावजूद नवागढ़ विधानसभा से कोई उठापटक नजर नही आ रहा है।

दे देना चाहिए इस्तीफा
नवागढ़ विधानसभा के राजनीतिक जानकर गंगाधर यादव ने कहा कि दंतेश्वरी माता के दरबार से सदस्य जिस चंदन वाली तस्वीर को करीबियों को भेजे हैं इससे यह लगता है कि अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का पद बचना बड़ा मुश्किल है, इस स्थिति में सम्मानजनक बिदाई के लिए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, जिसके भरोसे पद बचाने की उम्मीद होगी उनका रेमडिसिवर कितना कारगर होगा भरोसा नही करना चाहिए, गंगाधर ने कहा कि अपने क्षेत्र मे सदस्य उपेक्षित हुए उनका कद व पद को कम करने का प्रयास हुआ तब यह स्थिति बनी  सदस्य इसमे यदि सदस्य सफल हुए तो दरार खाई बनकर सामने आएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news