राजनांदगांव

रमन ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का मनोबल
03-May-2022 2:57 PM
रमन ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का मनोबल

विस स्तरीय विस्तारक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मई।
भाजपा का विधानसभा स्तरीय विस्तारक प्रशिक्षण शिविर के तहत उत्तर, दक्षिण, ग्रामीण एवं घुमका मंडल का प्रशिक्षण शिविर सोमवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा का संगठनात्मक ढांचा के सशक्तिकरण के पर्यायवाची स्व. कुशाभाउ ठाकरे थे, इसलिए उनके जन्म शताब्दी वर्ष पर भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में कार्यकर्ताओं को शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर भेजकर वर्तमान सरकार के खोखले वायदे व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने विस्तारक प्रशिक्षण कार्ययोजना बना रही है।

डॉ. सिंह ने कहा कि आज जब विस्तारक शक्ति केंद्रों के माध्यम से बूथों में जाएंगे तो उन्हें वर्तमान सरकार के खिलाफ जनता में पनपने वाले आक्रोश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त होगा और आने वाले चुनाव में इस अनुभव को वे जनता से साझा करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते कहा कि 2003 में 9000 करोड़ के बजट को भाजपा ने 15 वर्ष में 94000 करोड़ का बजट विस्तारित किया। इसी तरह 20000 स्कूल से बढ़ाते 65000 स्कूल तक संख्या पहुंची और सडक़ निर्माण के क्षेत्र में 18000  किलोमीटर के निर्माण को बढ़ाते भाजपा ने 61000 किलोमीटर सडक़ निर्माण किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाएं और भाजपा के 15 वर्ष के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ साढ़े तीन वर्ष के कार्यों का हिसाब-किताब भी ले और जनता के दुख सुख में भागीदार बनते उनके दर्द को समझे।

बैठक में जिला संगठन के प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि लबारी सरकार की सारी योजनाएं धरातल पर शून्य साबित हुई है और जनता सब जानती है कि 15 वर्ष में डॉ. रमन सिंह के विकास कार्यों को आज ब्रेक लग चुका है और विकास कार्य छोडक़र भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस के नेता गांव की संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सांसद संतोष पांडे ने कहा कि आज डाटा की लड़ाई का युग है। जिसमें कार्यकर्ता पूरी तरह से सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि आने वाली 16 मई को कार्यकर्ता जेल भरने के लिए भी तैयार रहें, क्योंकि कांग्रेस ने दोहरा मापदंड अपना लिया है एक और वे रेलवे बिलासपुर और जगह-जगह पर ज्ञापन सौंप रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन सावन वर्मा एवं आभार अतुल रायजादा ने किया। इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, भरत वर्मा, सरोजनी बंजारे, रेखा मेश्राम, रमेश पटेल, तरूण लहरवानी,  जागेश्वर साहू, प्रतीक्षा भंडारी, किशुन यदु, मोनू बहादुर सिंह समेत अन्य लोग शाामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news