राजनांदगांव

सामाजिक सद्भाव का संदेश लिए सिख समाज ने पिलाया शरबत
03-May-2022 3:01 PM
सामाजिक सद्भाव का संदेश लिए सिख समाज ने पिलाया शरबत

मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज के बाद शरबत का उठाया लुत्फ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मई।
संस्कारधानी राजनांदगांव में हर समाज के पर्व में लोगों की भागीदारी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रहती है। ईद-उल-फितर पर्व पर भीषण गर्मी के दौरान सामूहिक नमाज अदा करने जुटे मुस्लिम धर्मावंबियों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए सिक्ख समाज के खालसा सेवा दल ने विशेष रूप से शरबत का इंतजाम किया। नमाज के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शरबत का लुत्फ उठाकर अपना गला तर किया। स्थानीय ईदगाह के पास खालसा सेवा दल के सदस्यों ने आपसी एकता और अखंडता का परिचय देते हुए शरबत पिलाकर संस्कारधानी के सांस्कारिक मूल्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।

राजनांदगांव शहर में पिछले कुछ सालों से हर धर्म के  सम्मान और मान के लिए अलग-अलग धर्मों के संगठन  खुशियों में बढ़-चढकऱ भाग ले रहे हैं। सामाजिक सद्भाव का संदेश लेकर खालसा सेवा दल द्वारा परोसे गए शरबत की मिठास से ज्यादा उनकी गहरे सामाजिक  भाव की सराहना हुई। इस दौरान मोहन सिंह ढल्ला, रूबी गरचा, राजीव कुरियाकोस समेत अन्य लोग शमिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news