राजनांदगांव

पंचायत प्रतिनिधियों ने पटवारी के खिलाफ की शिकायत
03-May-2022 3:23 PM
पंचायत प्रतिनिधियों ने पटवारी के खिलाफ की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मई।
तुमड़ीबोड़ के पंचायत प्रतिनिधियों ने 2 मई को पूर्व जिला पंचायत सदस्य क्रांति बंजारे के नेतृत्व में कलेक्टर को तुमड़ीबोड़ पटवारी हल्का नं.-4 के खिलाफ शिकायत व कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पटवारी अपने निजी स्वार्थ व उद्योगपति को फायदा पहुंचाने की दृष्टिकोण से अपने संरक्षण में शासकीय जमीन से सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई करवाकर शासकीय जमीन को समतलीकरण करवा दिया गया। इस संबंध में हल्का पटवारी विनय अग्रवाल से फोन पर चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि उसके स्वयं के कहने पर ही समतलीकरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल 2022 को तुमडीबोड़ में आयोजित राजस्व में तहसीलदार व अनुविभागीय अधिकारी को इस संबंध में मौखिक जानकारी दी जा चुकी थी, परन्तु आज दिनांक तक मिट्टी भराई समतलीकरण का कार्य प्रारंभ था, जिस पर कलेक्टर के समक्ष पंचायत प्रतिनिधियों ने पटवारी के ऊपर उचित कार्रवाई करते अवैध कब्जे को रूकवाने ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान सरपंच टीकम पटेल, जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू, ग्राम पटेल अमरोतन साहू, विधायक प्रतिनिधि खेलूराम साहू, ग्राम प्रमुख उदेराम पटेल, पंच पुरूषोत्तम साहू, ममता साहू, सोमन गंधर्व कोटवार, ग्राम प्रमुख घरम जैन समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news