राजनांदगांव

नांदगांव के नए प्रभारी सचिव भारतीदास कल प्रशासनिक दौरे पर
04-May-2022 12:06 PM
नांदगांव के नए प्रभारी सचिव भारतीदास कल प्रशासनिक दौरे पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 04 मई।
राजनांदगांव जिले के नए  प्रभारी सचिव डॉ. एस. भारतीदासन 5 मई गुरुवार को  पहले प्रशासनिक दौरे पर रहेंगे। डॉ. भारतीदासन  राजनांदगांव जिले में पूर्व में कार्य कर चुके हैं। उनकी हाल ही में राज्य सरकार ने उन्हें प्रभारी सचिव के रूप में जिम्मेदारी दी है। डॉ. भारतीदासन कल दोपहर बाद स्थानीय अफसरों से मेल-मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह कलेक्टर के साथ एक बैठक भी करेंगे। माना जा रहा है कि बैठक के दौरान जिले में चल रही राज्य सरकार की सभी योजनाओं की वजह समीक्षा भी करेंगे तथा मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा बाड़ी, भूमिहीन किसान योजना और राजीव गांधी न्याय योजना समेत अन्य योजनाओं को लेकर समीक्षा करेंगे। प्रभारी सचिव के पहले प्रशासनिक दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारी की है। संबंधित योजना के नोडल अधिकारियों और अफसरों को बैठक में शामिल होने निर्देश दिए हैं। प्रशासनिक हल्के में डॉ. भारतीदासन काफी सख्त माने जाते हैं। लिहाजा अफसरों में उनके दौरे को लेकर हडक़ंप की स्थिति है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news