राजनांदगांव

कलेक्टर ने सुकुलदैहान में की माटी पूजा, कहा जिले में जैविक खेती को देंगे बढ़ावा
04-May-2022 9:33 PM
कलेक्टर ने सुकुलदैहान में की माटी पूजा,  कहा जिले में जैविक खेती को देंगे बढ़ावा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मई।
अक्षय तृतीया के दिन माटी पूजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मंगलवार को वृंदावन गौठान अंजोरा, एकीकृत सुविधा केन्द्र नवागांव, कामधेनु गौठान बघेरा, एकीकृत सुविधा केन्द्र सुकुलदैहान में माटी की पूजा-अर्चना की। 

इस अवसर पर कलेक्टर सिन्हा ने ग्रामीणों को शपथ दिलाते कहा कि हम हमारी मिट्टी, जिसे हम माता, भुईयां कहते हैं उसकी रक्षा करेंगे। हम अपने खेत, बगीचों और घरों में जैविक खाद का उपयोग करेंगे। हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे। जिससे हमारी मिट्टी, पानी की सेहत खराब हो। हम हानिकारक रसायनों के कारण भूमि, जल को होने वाले, नुकसान के प्रति सबको सचेत कर पर्यावरण की रक्षा करेंगे। हम आने वाली पीढिय़ों के लिए साफ पानी, शुद्ध हवा और उपजाऊ मिट्टी बचाएंगे।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि शासन द्वारा मिट्टी की उर्वरा शक्ति के पुर्नजीवन हेतु अक्ति के शुभ दिन से माटी पूजन की शुरूआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत जैविक खाद और गौमूत्र के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ लोगों को रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। खेती किसानी की लागत को कम कर अधिक लाभप्रद बनाकर जिले में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

कलेक्टर सिन्हा ने वृंदावन गौठान अंजोरा में महिला स्वसहायता समूह द्वारा पूजा के लिए बनाए जा रहे गुरूगोपीचंदन टिकिया तथा गोपी चंदन टिकिया का अवलोकन किया।
 कलेक्टर ने वंृदावन रसोई में माटी के थर्मस से ठंडा पानी पिया। कलेक्टर सिन्हा एवं जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने वंृदावन रसोई में बने स्वादिष्ट व्यंजन गुलगुला भजिया, बड़ा, भजिया, बिजौरी एवं चाय का स्वाद लिया। कलेक्टर ने कहा वृंदावन गौठान प्रदेश का सबसे बड़ा गौठान है। यहां गणेश गुलाल प्राईवेट लिमिटेड द्वारा अनुबंध के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित है। उन्होंंने आजीविका वर्क शेड, मत्स्य पालन, बतख पालन का भी अवलोकन किया।

कलेक्टर सिन्हा ने एकीकृत सुविधा केन्द्र नवागांव तथा वहां निर्माणाधीन गौठान का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत 5 एकड़ में 3 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से निर्मित एकीकृत सुविधा केन्द्र नवागांव में समूह की महिलाओं के लिए मसाला निर्माण,पैकेजिंग, दाल प्रोसेसिंग यूनिट, प्लाईएश ब्रिक्स, पेवर ब्लाक, फेंसिंग तार निर्माण सहित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी। उन्होंने वहां हरियाली के लिए नींबू और मुनगा के पौधे लगाने के लिए कहा। गौठान में पौधरोपण एवं लेबलिंग करने तथा जाली से घेरने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, एसडीएम अरूण वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ रोशन भगत, बीपीएम एनआरएलएम सुशील श्रीवास्तव, गणेशा गुलाल प्राईवेट लिमिटेड के अनुज गोयल, सरपंच अंजू साहू, शैलेश साहू, बलबीर सिंह, सरपंच हरीश देशमुख सहित बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं तथा ग्रामवासी उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news