राजनांदगांव

कोटने में पानी भरकर एसपी ने किया शुभारंभ
04-May-2022 9:34 PM
कोटने में पानी भरकर एसपी ने किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मई।
भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से अक्षय तृतीया के अवसर पर सेवाभावी संस्था संस्कार श्रद्धांजलि के तत्वावधान में गत् दिनों एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी 41 थानों में जल टंकी (कोटना) की स्थापना की। एसपी श्री सिंह ने एसपी कार्यालय में कोटना में जल भरकर इसकी विधिवत शुरूआत कर जिले के 41 थानों के लिए संस्कार श्रद्धांजलि द्वारा सौंपे गए कोटने को अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सकुशल भेजने के साथ सभी थानेदारों को पशु-पक्षियों के लिए नियमित जल भरने निर्देश दिए। 

संस्था अध्यक्ष सतीश भट्टड़ ने बताया कि उनका यह अभियान 1994 से सतत जारी है। इससे लगभग 10 वर्ष पूर्व भी पी. सुंदरराज के मार्गदर्शन में सभी थानों में जल टंकियां रखवाई गई थी। 

जिनके जीर्ण-शीर्ण होने पर संस्था ने इस बार फिर से एसपी सिंह के सहयोग से सभी थानों में टंकियां रखवाई है। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक एस. महादेवा, जयप्रकाश बढ़ाई,  सीएसपी गौरव राय, आरआई भूपेन्द्र गुप्ता, संस्था के मनोज शुक्ला, सुधा पवार, पराग बुद्धन, नरेंद्र तायवाड़े, राजेश सोनी, पदमा साहू, शारदा भानुशाली, लोकेश साहू उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news