राजनांदगांव

जनपद सदस्य पर उपसरपंच को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप
06-May-2022 12:22 PM
जनपद सदस्य पर उपसरपंच को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप

 

सर्व आदिवासी समाज ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते पुलिस को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मई।
डोंगरगढ़ जनपद सदस्य पर एक उपसरपंच को आत्महत्या करने उकसाने का आरोप लगाते सर्व आदिवासी समाज ने ज्ञापन सौंपते उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मामला अमलीडीह पंचायत के उपसरपंच किशोर कंवर के खुदकुशी से जुड़ा हुआ है। उपसरपंच कंवर आदिवासी समाज का व्यक्ति है। जिसके चलते सर्वआदिवासी समाज ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक समाज ने गुरुवार को कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर आदिवासियों को प्रताडि़त करने वाले जनपद सदस्य महेश सेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि जनपद सदस्य की प्रताडऩा के कारण ही रामाटोला के उपसरपंच किशोर कंवर ने आत्महत्या की है। सर्व आदिवासी समाज ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जनपद सदस्य महेश सेन ने रामाटोला की सरपंच चित्रलेखा मंडावी से कम्प्यूटर कक्ष तथा अतिरिक्त कमरा निर्माण के लिए 11 लाख 67 हजार रुपए की राशि ले ली, लेकिन आज तक भवन का निर्माण नहीं किया गया। प्रशासन द्वारा जब सरपंच से निर्माण कराने दबाव बनाया जा रहा है तो उन्होंने महेश सेन से पैसे वापस मांगे। इस दौरान महेश सेन ने महिला आदिवासी सरपंच के खिलाफ जातिगत गाली-गलौज की। इसके साथ ही अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटाने की धमकी भी दी। इस मामले की शिकायत जब थाने में की गई तो 2 मई को थाना प्रभारी बयान लेने गांव पहुंचे और एक का ही बयान हो सका। इस बीच गवाह के रूप में शामिल उपसरपंच किशोर कंवर से जनपद सदस्य महेश सेन ने धमकी और गाली-गलौज की। इस धमकी से आहत होकर उपसरपंच ने आत्महत्या कर ली। सर्व आदिवासी समाज ने पुलिस और जिला प्रशासन से इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।  समाज ने कहा कि यदि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो नेशनल हाईवे में चक्काजाम किया जाएगा।

सर्व आदिवासी समाज ने जनपद सदस्य के विरुद्ध एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईटार दर्ज करने के साथ 8 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है। गोंडवाना धु्रव गोंड समाज डोंगरगढ़ इकाई ने भी सी मांग पर ज्ञापन सोंपा। इस दौरान सुदेश टीकम, डॉ. पवन ठाकुर, सीएल चंद्रवंशी, विष्णुदेव ठाकुर, जशवंत गावड़े, हर्षदीप कोडापे, मुकेश ठाकुर, बलराम धु्रव, रामसाय मंडावी, नरोत्तम कुंजाम, रामलखन मंडावी, राजेन्द्र नेताम, भारत कोर्राम, भुवन मंडावी, मनोज नेताम समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news