राजनांदगांव

भाजपा की नीति जनता को बताएं-पारख
09-May-2022 3:51 PM
भाजपा की नीति जनता को बताएं-पारख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई।
भाजपा ने कुशाभाउ ठाकरे जन्मशती कार्य योजना के तहत सभी शक्ति केंद्रों में पहुंचकर बूथ स्तर के प्रभारियों के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।  
दक्षिण मंडल अध्यक्ष तरूण लहरवानी ने बताया कि नंदई शक्ति केंद्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने बूथ व संग

न स्तर पर चर्चा कर मिशन 2023 के लिए चुनावी युद्ध में जुट जाने का आह्वान किया। पारख ने कहा कि पहले तो कार्यकर्ता सीधे जनता से जुडक़रउनसे हालचाल पूछे कि वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली कैसी है। भ्रष्टाचार और शराबबंदी जैसे मुद्दों पर बात करें। महिलाओं से शराबबंदी की बात और युवाओं से बेरोजगारी भत्ता के लिए 25 सौं रुपए मिलने की बात जरूर करें। बड़ों से भ्रष्टाचार की बात करें और यह सभी प्रश्न पूछने पर आपको विश्वास हो जाएगा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस का जाना तय है। उन्होंने कहा कि जमीनी यथार्थ से प्राप्त आत्मविश्वास से ओतप्रोत होकर सभी कार्यकर्ता चुनाव तक इन बातों का प्रचार-प्रसार जगह-जगह पर करें। नकारात्मक बातें न करें, सिर्फ और सिर्फ सकारात्मक बातों को फैलाएं।

श्री पारख ने कहा कि कार्यकर्ता कमर कसकर आने वाले चुनाव में जुट जाएं, ताकि प्रदेश की भ्रष्ट और कमीशनखोर सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका जा सके।  कार्यक्रम में विजय हरिहारन्नो, विजय राय, मधु बैद, तरुण लहरवानी, सुमित भाटिया, प्रखर श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news