राजनांदगांव

बाल्को ग्रुप ने ली ऑनलाइन प्लेसमेंट परीक्षा
09-May-2022 3:55 PM
बाल्को ग्रुप ने ली ऑनलाइन प्लेसमेंट परीक्षा

राजनांदगांव, 9 मई। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के मार्गदर्शन में बाल्को ग्रुप कोरबा द्वारा ऑनलाइन कैम्पस प्लेसमेंट संपन्न कराया गया। यह प्लेसमेंट स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए था। जिसमें महाविद्यालय के एमएससी के 18 विद्यार्थियों भाग लिया। इस कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन महाविद्यालय के रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग के संयुक्त तत्वावधान कम्प्यूटर साइंस विभाग में किया गया। रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. संजय ठिसके ने बताया कि पहली बार इस तरह के ऑनलाइन कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन परीक्षा के पश्चात् ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इन्टरव्यूव का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट परीक्षा के दौरान रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सदस्य एवं रजिस्ट्रार दीपक कुमार परगनिहा विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साइंस राजू खुटे एवं रवि साहू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news