राजनांदगांव

महापौर हेमा देशमुख का तीसरा बजट होगा हंगामेदार, भाजपा पार्षद दल ने बनाई रणनीति
10-May-2022 1:51 PM
महापौर हेमा देशमुख का तीसरा बजट होगा हंगामेदार, भाजपा पार्षद दल ने बनाई रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मई।
राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख 12 मई गुरुवार को तीसरा बजट पेश करेंगी। जिले में खैरागढ़ उपचुनाव के आदर्श आचार संहिता  लागू होने के चलते तय समय पर महापौर बजट पेश नहीं कर पाई थी। आगामी 12 मई को महापौर शहर विकास को गति देने के लिए बजट में बड़ी कार्ययोजना को लेकर घोषणा कर सकती है। बजट को लेकर महापौर हेमा देशमुख ने अपने आवास में मंगलवार को कांग्रेस पार्षदों के साथ चर्चा की।

महापौर ने कांग्रेस पार्षदों से सुझाव लेकर सदन में शहर विकास की अवधारणा को मजबूत करने के उद्देश्य लेकर बजट रखने का संकल्प लिया। सूत्रों का कहना है कि ‘गढ़बो नवा राजनंादगांव’ की परिकल्पना को सार्थक रूप देने के लिए महापौर कई योजनाओं को लागू करने की तैयारी में है। महापौर राजनंादगांव के अंदरूनी व्यापारिक मार्गों में काम्प्लेक्स निर्माण की घोषणा कर सकती है। जिसमें गुडाखू लाईन स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल की बिल्डिंग को काम्प्लेक्स बनाने की घोषणा हो सकती है। इसी तरह मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना के तहत पुत्रीशाला में 8 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से काम्प्लेक्स बनाने, पुराना बस स्टैंड में काम्प्लेक्स, म्युनिसिपल स्कूल में सर्वसुविधायुक्त पार्किंग निर्माण, सौंदर्यीकरण, खेल और मुक्तिधाम उन्नयन, उद्यानों के उन्नयन व  शिवनाथ नदी में घाट को सुव्यवस्थित करने के लिए बजट में प्रावधान हो सकता है। इस संबंध में महापौर श्रीमती देशमुख ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि शहर को सुव्यवस्थित रूप देने के लिए बजट में कुछ योजनाओं को प्रमुखता से ध्यान दिया जा रहा है। बजट में अन्य नई योजनाओं के लिए राशि का प्रावधान रखा जाएगा।

इधर भाजपा ने बजट सभा में कांग्रेस को घेरने के लिए रणनीतिक तौर पर तैयारी की है। निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है। बैठक में भाजपा पार्षदों से बजट को लेकर कांग्रेस को घेरने की रणनीति पर जोर दिया गया है। ज्यादातर भाजपा पार्षदों ने विकास कार्यों को लेकर महापौर हेमा देशमुख और कांग्रेस पार्षदों को घेरने के लिए सवाल भी लगाए हैं। इस बीच भाजपा पार्षदों ने बजट बैठक को हंगामेदार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news