राजनांदगांव

वालेंटियर्स को किया सेवा कार्य के लिए प्रेरित
10-May-2022 3:22 PM
वालेंटियर्स को किया सेवा कार्य के लिए प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मई।
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में जिला शाखा रेडक्रास द्वारा रक्तदान शिविर वालेंटियर्स को सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया गया। विश्व रेडक्रास दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव डॉ. मिथलेश चौधरी ने रेडक्रॉस के जन्मदाता हेनरी ड्यूनेन्ट के जन्मदिन पर रेडक्रास के उद्देश्यों को लेकर काम करने व कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते लोगों के आपस में दूरी बनाने, मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने व सेनेटाईजर करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग रेडक्रास के वालेंटियर व यूथ रेडक्रॉस के वालेंटियर्स क्वारेंटाईन सेंटरों में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संस्था द्वारा मानवता की सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य किया जा रहा है। प्रतिवर्ष 8 मई को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।

विश्व रेडक्रास दिवस पर सचिव डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि मेडिकल हॉस्पिटल पेंड्री, जिला हॉस्पिटल बसंतपुर व राजनांदगांव ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने रक्तदान किया। जिला रेडक्रास के संगठक प्रदीप शर्मा के यूथ रेडक्रॉस के वोलेंटियर्स को समाज सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कोरोना के प्रति शासन के गाइडलाइंस का पालन करते सावधानीपूर्वक घर-घर जाकर लोगों को वेक्सीन के फायदे बताकर टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

सभी युवाओं को राज्य रेडक्रास कार्यकरिणी के सदस्य पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, जिला रेडक्रास उपाध्यक्ष नंदकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश सांखला, सह सचिव सुनील जैन, पूर्व सचिव व कार्यकारिणी सदस्य सुशील कोठारी व डॉ. अलीम सिद्दीकी, उमेश अग्रवाल, गौतम पारख ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवाओं को आगे आने वाले समय मे मानवसेवा के लिए रेडक्रास आगे बढक़र काम करने अग्रसर होगा के लिए प्रेरणा दी। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अविन चौधरी, महिमा शर्मा,  यश कुमार शर्मा के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर संपन्न हुआ।
-----

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news