रायपुर

चाकू की नोक पर नगदी व मोबाईल लूटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
11-Jun-2022 6:05 PM
चाकू की नोक पर नगदी व मोबाईल लूटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 11 जून। खुमेश समरित ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चंदनडीह का निवासी है। वह गुरूवार की रात को मोटर सायकल से रायपुर स्टेशन से अपने घर चंदनडीह जा रहा था इसी दौरान रात को टाटीबंध चैक के पास तीन मोटर सायकल में सवार 05 लडक़ें उसका पीछा कर उसे लात मारकर गिराते हुये उसके साथ मारपीट कर अपने पास रखे चाकू से डरा धमका रहा था। जिसके बाद आरोपी लडक़ो ने रोककर  नगदी1100रूपये और 01 नग विवो कम्पनी का मोबाईल लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरापियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 216/22 धारा 395, 397 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया।

लूट की शिकायत मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर आमानाका पुलिस और साइबर सेल ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी और आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुये घटनास्थल के आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों की मदद से आरोपियोंअज्ञात आरोपियों द्वारा में उपयोग किये गये दोपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर खोजबीन किया गया। वाहन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर वाहन की पतासाजी करते हुये वाहन को चिन्हांकित किया गया जिसमें दो लडक़े  पकड़ा गया। पूछताछ में 01 लडक़े ने अपना नाम राहुल कन्नौजे, निवासी गुढिय़ारी का होना बताया तथा दुसरा विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक है।

दोनों से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी रूपेश गिरी एवं अन्य 02 विधि के साथ संघर्षरत बालक की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना में संलिप्त पांचो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नगदी 1100रूपये, 01 नग विवो कम्पनी का मोबाईल  एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग बटनदार चाकू तथा 03 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों/अपचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news