राजनांदगांव

क्लीन इंडिया 2.0 का विशेष आयोजन
08-Nov-2022 2:58 PM
क्लीन इंडिया 2.0 का विशेष आयोजन

राजनांदगांव, 8 नवंबर। नेहरू युवा केन्द्र राजनांदगांव एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वधान में क्लीन इंडिया 2.0 का विशेष अयोजन 27 से 31 अक्टूबर 2022 तक जिले के सभी विकासखंडों में युवाओं द्वारा चलाया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा स्वयं सेवक द्वारा अपने-अपने 5 फोकस गांवों में युवा मंडल के सदस्यों के माध्यम से आंगनबाड़ी, स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गयी। नेहरू युवा केन्द्र राजनांदगांव के माध्यम से 70 गांवों को चिन्हित कर विशेष स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान चालया गया। कार्यक्रम में युवाओं को स्वच्छता के प्रति जोडऩे एवं अपने गांवों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में नेहरू युवा केन्द्र राजनांदगांव एवं ग्रामीण स्तर पर नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े युवा-युवती मंडलों का विशेष योगदान रहा। ग्रामीण युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ 70 गांव के युवा मंडल को टोपी, मास्क, हैंड-ग्लब्स एवं कचरा संग्रहण के लिए पाली बैग का वितरण किया गया। क्लीन इंडिया 2.0 के सफल आयोजन पर जिला युवा अधिकारी एवं समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों ने युवा मंडलों से कार्यक्रम को निरंतर अपने ग्राम स्तर पर आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news