राजनांदगांव

गड्ढों में डामर पेंचवर्क जारी, आयुक्त ने किया निरीक्षण
09-Nov-2022 2:50 PM
गड्ढों में डामर पेंचवर्क जारी, आयुक्त ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर।
शासन द्वारा बारिश में खराब सडक़ों में पेंचवर्क करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशानुसार नगर निगम शहर के प्रमुख डामरीकृत सडक़ों का मरम्मत कर डामर से पेंचवर्क कर रही है। जिसका आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निरीक्षण कर शहर के सभी खराब सडक़ों में पेंचवर्क करने के निर्देश दिए। शहर के मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, गुड़ाखू लाईन, जूनीहटरी, जयस्तंभ चौक, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, गांधी चौक, दुर्गा चौक, गंज चौक के सडक़ों के अलावा अन्य सडक़ों के गड्ढे डामर पेंचवर्क के माध्यम से मरम्मत किया गया। इसी बीच पुन: बारिश होने एवं दीपावली त्यौहार के कारण पेंचवर्क बंद हो गया था, जिसे अब पुन: चालू किया गया है। गौरवपथ में चल रहे डामर पेचवर्क कार्य का नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाकर सभी सडक़ों में पेंचवर्क करने के निर्देश दिए।

पेंचवर्क के संबंध में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने बताया कि गौरव पथ में डामर पेचवर्क किया जा रहा है। इसके साथ-साथ आरके नगर, मोतीपुर, शंकरपुर रोड़ सहित अन्य सडक़ों में भी पेंचवर्क किया जाएगा। यहां मशीन के माध्यम से पेंचवर्क किया जा रहा हैै। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि शहर की सभी खराब सडक़ों में डामर पेंचवर्क करना है, क्योंकि इस वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण अधिकांश सडक़ें खराब हो गयी थी, इसके अलावा अमृत मिशन के तहत पाईप लाईन विस्तार के कारण भी सडक़ें खराब को गयी है। सभी सडक़ों में मशीन के माध्यम से डामर पेंचवर्क किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शहर की कम व्यस्त सडकों में दिन में पेंचवर्क किया जाए और जो व्यस्तम मार्ग है वहा रात को पेंचवर्क किया जाए, ताकि सडक़ समतल हो सके। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर की खराब सडक़ों में डामरीकरण कराने शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन द्वारा डामरीकरण के लिए 7 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गयी है। डामरीकरण के लिए प्रक्रिया की जा रही है। प्रक्रिया पूर्ण होते ही शहर की खराब सडक़ों में डामरीकरण कराया जाएगा। उन्होंने शहर में चल रहे अमृत मिशन के शेष कार्य भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि डामरीकरण कार्य में परेशानी न हो। इस अवसर पर प्र. सहायक अभियंता संदीप तिवारी, उप अभियंता अनिमेश चंद्राकर व तिलकराज ध्रुव उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news