राजनांदगांव

आयुक्त ने थमाया नोटिस, छाबड़ा ने दिया धन्यवाद
12-Nov-2022 2:52 PM
आयुक्त ने थमाया नोटिस, छाबड़ा ने दिया धन्यवाद

नागरिकों को दें राहत, एजेंसी से वसूला जाए राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने पूर्ववती भाजपा सरकार द्वारा अमृत मिशन योजना में हुए करोड़ों रुपयों के बंदरबांट व शहरवासियों को पानी के लिए हो रही दिक्कतों को लेकर नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर जांच करने व अमृत मिशन योजना के एजेंसी पर कार्रवाई करने एवं राज्य शासन को अवगत कराने की बात कही गई थी। इस पर आयुक्त द्वारा पत्र को संज्ञान में लेते तत्काल कार्रवाई करते अमृत मिशन योजना के एजेंसी को नोटिस दिया और अधिकारियों की टीम गठित करने के लिए निगम आयुक्त को धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्री छाबड़ा ने कहा भाजपा के अमृत मिशन योजना के अधिकारी व ठेकेदार भागने की फिराक में है, उसे ब्लैक लिस्ट कर उन्हें मार्च तक आयुक्त अपने निगरानी में रखें व शहर में हो रही पानी की किल्लत को निगरानी करने की बात कहीं है। उन्होंने कहा कि आम जनता से जलकर राशि न लेकर अमृत मिशन के अधिकारियों व ठेकेदारों से जलकर वसूला जाएं। श्री छाबड़ा ने पार्षदों से अपील करते कहा कि वे अपने-अपने वार्डों में पानी की समस्या को गंभीरता से लें और  जहां-जहां पर अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन नहीं बिछी है, उन्हें जल्द से जल्द बिछाने व नलों को दुरूस्त कराया जाएं, ताकि वार्डवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके इस पर नजर रखें।

भ्रष्टाचारी रमन कैसे भरेंगे हुंकार
शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने भाजपा की हुंकार रैली को मिथ्या बताते कहा कि  छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कई मंत्रियों व खुद डॉ. रमन सिंह प्रदेश सहित अपने ही विधानसभा क्षेत्र के विकास में भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इस कारण छग प्रदेश में अराजकता व भयावह की स्थिति बनी थी।  आज प्रदेश में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा हुंकार रैली भरकर क्या साबित करना चाहते हैं, यह समझ से परे है। श्री छाबड़ा ने कहा कि   पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा लंबे समय तक झूठे वायदे व भ्रष्टाचार का इतिहास लिखा है। 15 साल से छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता सिर्फ शासन के पैसों को लूटने का काम किया है। वहीं डॉ. रमन सिंह अपने कार्यकाल में आंखफोडू कांड, नान घोटाला, प्रदेश के  लाखों गरीबों की  मेहनत-पसीने की कमाई को चिटफंड कंपनियों के माध्यम से भ्रष्टाचार के कार्य किए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news