राजनांदगांव

मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम 16 तक
12-Nov-2022 2:53 PM
मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम  16 तक

राजनांदगांव, 12 नवंबर।  छत्तीसगढ़ शासन राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उप निर्वाचन 2022 कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। रिक्त पदों के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम 9 से 16 नवंबर तक निर्धारित है। भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 में जिन मतदाताओं के नाम अंकित है। यदि उनका नाम निकाय या पंचायत की मतदाता सूची में नहीं है तो निर्धारित प्रारूप-क एवं विलोपन हेतु प्रारूप-ग में 16 नवंबर 2022 तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। राजनांदगांव विकासखंड के 3 पंचायतों में 3 पंच पद, डोंगरगढ़ विकासखंड के 3 पंचायतों में 3 पंच पद, 2 पंचायतों में 2 सरपंच, छुरिया विकासखंड के 8 पंचायतों में 8 पंच पद, डोंगरगांव विकासखंड के 4 पंचायतों में 4 पंच पद, 1 पंचायत में 1 सरपंच का उप निर्वाचन होना है। नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के वार्ड क्रमांक 6 में पार्षद पद हेतु मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news