राजनांदगांव

भेंट-मुलाकात : सीएम के पिटारे में एलबी नगर के नपं और आत्मानंद स्कूल की सौगात
13-Nov-2022 11:44 AM
भेंट-मुलाकात : सीएम के पिटारे में एलबी नगर के नपं और आत्मानंद स्कूल की सौगात

अर्जुनी में खुलेगा कॉलेज, डोंगरगांव में होगी सिकलिन टेस्ट की सुविधा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डोंगरगांव विधानसभा के लाल बहादुर नगर और अर्जुनी को सौगातों से भर दिया। सीएम के पिटारे से सौगातों की झड़ी लग गई। जिसमें लाल बहादुर नगर को ग्राम पंचायत से उन्नयत करते नगर पंचायत का दर्जा देने का ऐलान हुआ। वहीं स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल को भी सीएम ने मंजूर किया। 

मुख्यमंत्री ने दोनों जगह कई जगह पुरानी मांगों को चंद मिनटों में ही पूरा कर दिया। अर्जुनी में शासकीय कॉलेज खोले जाने के लिए भी सीएम ने प्रशासकीय स्वीकृति दी। डोंगरगांव में रात्रि विश्राम से पूर्व स्थानीय समाजसेवी संगठनों और अलग-अलग सामाजिक प्रमुखों के साथ भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री ने जरूरत के आधार पर घोषणाएं की। डोंगरगांव में मुख्य रूप से सिकलिन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग पर भी मुहर लगी। 

मुख्यमंत्री ने अर्जुनी में किसान के घर भोजन भी किया। एलबी नगर में आम लोगों से भेंट करते हुए अन्य घोषणाएं भी की। जिसमें विधायक दलेश्वर साहू के गृह ग्राम आलीवारा में किसान ुसुविधा केंद्र खोलने, आलीवारा में हाईस्कूल का हायर सेकंडरी में उन्नयन, मांगीखूंटा  जलाशय निर्माण और जामरी डायवर्सन क्रमांक 2 के प्रशासकीय स्वीकृति तथा माटेकसा से पिनकापार वृहदपूर्ण निर्माण की घोषणा शामिल है। इसी तरह अर्जुनी में मुख्यमंत्री ने तुमड़ीबोड-सूखानाला बैराज  सिंचाई योजना की स्वीकृति के अलावा डोंगरगांव में माटीकला, शिल्पकला के लिए ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना, डोंगरगांव के सभी वार्डों का कांक्रीटीकरण, कोटरासरार-मोहभट्टा तक सड़क निर्माण, मचानपार व बुद्धुभरदा में हाईस्कूल निर्माण को मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री ने आम लोगों से चर्चा कर सरकारी योजनाओं को लेकर प्रत्यक्ष बातचीत की। मुख्यमंत्री के सामने योजनाओं को लेकर कोई शिकायत नहीं आई। मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से रवाना होने से पहले लोगों के चेहरे पढ़े। जिसमें उन्हेंं संतोषजनक स्थिति नजर आई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news