राजनांदगांव

‘हमर बेटी हमर मान’ आयोजन में एएसपी ने छात्राओं को सिखाए सुरक्षा के गुर
13-Nov-2022 2:30 PM
 ‘हमर बेटी हमर मान’ आयोजन में एएसपी ने छात्राओं को सिखाए सुरक्षा के गुर

पांडादाह में पहुंची पुलिस ने क्राईम से निपटने  किया जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पुलिस के हमर बेटी-हमर मान आयोजन को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। खैरागढ़ शहर से सटे  पांडादाह में आयोजन की महत्ता को लेकर एएसपी नेहा पांडे ने स्कूली छात्राओं को मौजूदा दौर में बढ़ते क्राईम से निपटने और सुरक्षा के गुर सिखाए।  कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चे, शिक्षक, प्राचार्य एवं अन्य स्टॉफ शामिल थे। इसी तरह खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के अन्य थानों में भी ‘हमर बेटी हमर मान’  का कार्यक्रम किया गया।

पुलिस द्वारा बताया गया कि हमारी बेटियां हमारी शान है और वे उज्जवल भविष्य की नींव हैं और इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, जिस समाज की बेटियां सुरक्षित एवं सशक्त हो, वही समाज विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता है। महिला पुलिसकर्मी जिले के स्कूलों और कॉलेज का नियमित दौरा करेंगे और छात्रों को उनके कानूनी अधिकार, अभिव्यक्ति ऐप गुड टच बैड टच, साइबर क्राइम, छेड़छाड़ और यौन शोषण आदि के बारे में जागरूक करेंगे और उनके साथ बातचीत भी करेंगे। इसके अलावा जो भी महिला एवं छात्र किसी भी परेशानी से जूझ रहा हो, वह इन महिला पुलिसकर्मी से बातचीत कर सकता है। इसके साथ ही छात्राओं को डायल-112 कंट्रोल रूम के नंबर हंड्रेड डायल की जानकारी दी गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम बालिकाओं के स्कूल, कॉलेज और लड़कियों एवं महिलाओं के आन-जाने वाली जगहों पर पेट्रोलिंग किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को यह सिखाया जाएगा कि वे अपनी सुरक्षा के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।  कार्यक्रम में दुलेश्वर साहू, राधिका साहू, एलआर धु्रव, प्राचार्य, सरपंच पति संजय यदुप्रिया, बक्सी, मंजू सिंह, केएस मरकाम, प्रेम देवांगन, सरोजनी बंजारे, आंसू नेताम, लालेश्वर लिल्हारे, केएस चुरेन्द्र, लक्ष्मीनारायण ठाकुर, केके साहू एवं शाला स्टॉफ उपस्थित थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का सम्मान किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news