राजनांदगांव

किसानों से मिलकर नवाज ने की चर्चा
13-Nov-2022 2:39 PM
किसानों से मिलकर नवाज ने की चर्चा

भूपेश सरकार बढ़ा रही किसानों का मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर।
जिले में जारी धान खरीदी के बीच जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक अध्यक्ष नवाज खान शनिवार को किसानों के बीच पहुंचे। जिले के रामाटोला सोसायटी पहुंचे नवाज ने उपस्थित किसानों से भी चर्चा की। इस दौरान नवाज ने किसानों को सरकार द्वारा उनके लिए किए जा रहे प्रयास और योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। किसानों ने भी नवाज को बताया कि अब उन्हें धान बेचने की सही कीमत मिल रही है। जिसके चलते परिवार के पालन-पोषण में भी दिक्कत नहीं आ रही है।

उल्लेखनीय है कि धान खरीदी शुरू होने के साथ ही जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक ्रअध्यक्ष नवाज खान ने भी किसानों के बीच पहुंचने का दौर शुरू कर दिया है। नवाज लगातार जिले के अलग-अलग सोसायटी में पहुंचकर किसानों से चर्चा करने में जुटे हुए हैं। इस दौरान किसानों से धान खरीदी के साथ ही उनको होने वाली दिक्कतों के बारे में भी पूछा जा रहा है। नवाज इस दौरान किसानों का सम्मान भी उन्हें गमछा पहनाकर कर रहे हैं। इसी के तहत शनिवार को नवाज रामाटोला पहुंचे थे, जहां उन्होंने गंगाराम वर्मा, चित्रसेन सिन्हा, टूम्मन लाल वर्मा, ओमकार वर्मा, झुमुक लाल वर्मा, चंद्रेश वर्मा, बाबूलाल सिन्हा, गोपीराम सिन्हा, धरमू राम वर्मा, कुम्मज चंद्रवंशी, किशन ठाकुर, कोपराम चंद्रवंशी, पवन चंद्रवंशी, अलखराम वर्मा, राजेश कुमार चंद्रवंशी, अरुण राम, दुखुराम वर्मा, पालेंद्र वर्मा, राजकिशन वर्मा किसानों से बात की।

सीएम का किया धन्यवाद
नवाज ने जिन किसानों से चर्चा की, उन्होंने प्रदेश सरकार की भी सराहना की। किसानों का कहना है कि सरकार ने धान की सही कीमत किसानों को दी है। जिसके चलते अब किसान कर्जदार की जगह आर्थिक रूप से संपन्न हो रहे हैं।
इसके अलावा इस बार धान खरीदी महीनेभर पहले शुरू करने के लिए भी किसानों ने सीएम का धन्यवाद किया।

भेंट-मुलाकात को लेकर दिखा उत्साह
सीएम द्वारा सभी विधानसभाओं में की जा रही भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का अब जिले में दौरा शुरू हो गया है। किसानों में भी इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। किसानों का कहना है कि सीधे अपने मुखिया से संवाद करने का मौका मिलना ही अपने आप में काबिले तारीफ है। किसानों ने कहा कि भेंट-मुलाकात के जरिये वे लोग किसानों को धान की सही कीमत देने के लिए धन्यवाद भी देंगे।

व्यवस्था से किसान खुश
जिले में किसान परिवार की संख्या सर्वाधिक है, ऐसे में शासन से लेकर प्रशासन की योजनाए भी इनको प्राथमिकता में रखकर ही तैयार की जाती है। नवाज से मिलने पहुंचे किसानों ने जिले में धान खरीदी की व्यवस्था की भी तारीफ  की। किसानों ने नवाज द्वारा चलाए गए किसान सेवा सप्ताह को भी बेहतर शुरूआत बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news