राजनांदगांव

डोंगरगढ़ में मनाया गया फाईलेरिया दिवस
13-Nov-2022 2:42 PM
डोंगरगढ़ में मनाया गया  फाईलेरिया दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 नवंबर।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड़ के निर्देशन  में 11 नवम्बर को डोंगरगढ़ विकासखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय फाईलेरिया दिवस का आयोजिन किया गया। जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय फाईलेरिया दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में फाईलेरिया रोग के बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर 152 फाईलेरिया मरीजों को फाईलेरिया किट टब, मग, टॉवेल, साबुन, दवाई नि:शुल्क वितरित किया गया।

कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीपी एक्का ने बताया कि फाईलेरिया की बीमारी मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है। उन्होंने फाईलेरिया रोग के लक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बीईटीओ सायत्रा गजभिये, बीपीएम मुक्ता तथा मलेरिया सुपरवाईजर स्वाति बख्शी द्वारा फाईलेरिया रोग के बचाव के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हाथ पैर या स्तन में सूजन, अंडकोष में सूजन, कान-बगल अथवा जांघ के उपरी भार में दर्द युक्त सूजन के लक्षणों के साथ बार-बार ठंड के साथ बुखार जैसी शिकायत होने पर तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करवाने तथा हमेशा मच्छरदानी लगाकर सोने की जानकारी दी।

इस दौरान फाईलेरिया के रोकथाम के लिए पानी साबुन से धुलाई फिर साफ कपड़े से पोछने, फटे घाव में प्रतिदिन दवा लगाने, व्यायाम करने की सलाह दी गई। इस दौरान बताया गया कि फाईलेरिया पॉजीटिव आने वाले मरीजों को डीईसी $एलबेंडाजाल की गोली नि:शुल्क सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ से प्रदाय की जाती है। फाईलेरिया के सकरात्मक प्रकरण होने पर सोर्स रिडक्शन की  कार्रवाई की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news