राजनांदगांव

गौठानों में पैरादान के लिए किया प्रोत्साहित
13-Nov-2022 2:43 PM
गौठानों में पैरादान के लिए किया प्रोत्साहित

राजनांदगांव, 13 नवंबर। जिले में खरीफ धान फसल की कटाई में कंबाईन हार्वेस्टर का बहुतायत उपयोग होता है। हार्वेस्टर से कटाई के बाद फसल अवशेष पैरा खेत में फैल जाता है। खेत में फैले पैरा को किसान आमतौर पर समेटते नहीं है और खेत में जला देते हंै। इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है और पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध नहीं हो पाता है। खेत में फैले फसल अवशेष पैरा को सुविधानुसार एकत्र किया जा सकता है। इसके अलावा कल्टीवेटर के पीछे तार जाली लगाकर या देशी यंत्र कोपर द्वारा भी खेत में फैले हुए पैरा को एकत्र किया जा सकता है। जिसके फलस्वरूप पर्याप्त मात्रा में पैरा की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। गौठान में एकत्र पैरा को गौठान स्तर पर आवश्यकतानुसार बंडल बनाकर सुरक्षित रखा जा सकता है।
गौठानों में सामान्यत: प्रतिदिन प्रति पशु औसतन दो किलोग्राम पैरा की आवश्यकता होती है व प्रतिदिन औसतन एक ट्राली पैरा की खपत के हिसाब से 150 दिन के लिए 150-200 ट्राली पैरा की खपत होती है।
किसान द्वारा गौठान ग्राम में पशुओं की आवक संख्या के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में सूखे चारे की व्यवस्था के साथ ही साथ मृदा की उर्वरा शक्ति बनी रहे एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोका जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news