राजनांदगांव

भेंट-मुलाकात के लिए सीएम का कल आना तय
21-Nov-2022 12:31 PM
भेंट-मुलाकात के लिए सीएम का कल आना तय

पूर्व में तीन बार टल चुका दौरा, सुरगी-सुकुलदैहान में लगाएंगे चौपाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में राजनांदगांव विधानसभा पहुंचना तय हो गया है। अब तक मुख्यमंत्री का प्रवास तीन बार विभिन्न कारणों से टलता रहा है। कल 22 नवंबर दोपहर को मुख्यमंत्री अपने दौरे की शुरूआत सुरगी में चौपाल लगाकर करेंगे और उसके बाद सुकुलदैहान में भी उनका जनचौपाल में आम लोगों से भेंट-मुलाकात होगी। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री बघेल कल 12 बजे सुरगी पहुंचेंगे। वहां के लोगों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर सरकारी योजनाओं के  संबंध में आपसी जानकारी लेंगे।

मुख्यमंत्री का दोपहर 2 बजे सुकुलदैहान पहुंचने का कार्यक्रम है। राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कार्यक्रम की पुष्टि की है। ‘छत्तीसगढ़’ से एसपी ने कहा कि मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री कल राजनांदगांव विधानसभा में पहुंचेंगे। इधर मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम राजनांदगांव स्थित सर्किट हाउस में करेंगे। स्थानीय रानीसागर स्थित सर्किट हाउस के नवीन भवन का भी मुख्यमंत्री का लोकार्पण का कार्यक्रम है। वहीं वह साहू समाज के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन अधिकारियों की समीक्षा बैठक और प्रेसवार्ता में सीएम शामिल होंगे और उसके बाद वह राजनांदगांव से रवाना हो जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news