राजनांदगांव

पैरादान से किसानों को जोडऩे सहकारी बैंक के अभियान को सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
21-Nov-2022 1:22 PM
पैरादान से किसानों को जोडऩे सहकारी बैंक के अभियान को सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर।
किसानों को पैरादान से जोडऩे के लिए जिले में भी अब अभियान की शुरूआत होने जा रही है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पैरादान का महत्व बताने व किसानों को इससे जोडऩे के लिए एक रथ निकालने वाला है। यह रथ जिलेभर में भ्रमण करेगा। खास बात यह है कि आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत राजनांदगांव आ रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस रथ को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करने वाले हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में पैरादान अभियान इन दिनों चर्चा में है। धान कटाई के बाद बचने वाले पैरे को जलाने से बेहतर गौठानो में धान करने के लिए सरकार अभियान भी चला रही है। अब इसी अभियान को गांव-गांव तक हर किसान के बीच पहुंचाने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने भी तैयारी कर ली है। बैंक अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में जिले के सभी गांवो में एक रथ निकाला जाएगा। इस रथ के जरिए किसानों को पैरादान से जोडऩे की कोशिश की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने किया था आह्वान
ज्ञात हो बीते दिनों भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले के दौरे में आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मंच से किसानों को पैरादान अभियान से जुडऩे की अपील की थी। सीएम के अह्वान के बाद से ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए जुट गया है। पहले दौर में बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने खरीदी केंद्रों में पहुंचकर किसानों को इससे जुडऩे की अपील की थी। वहीं अब रथ निकाला जा रहा है।

बता रहें दान का महत्व
पैरादान को लेकर निकाले जा रहें रथ से पहले भी बैंक अध्यक्ष नवाज खान इस अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार किसानों के बीच पहुंच रहे हैं। नवाज बीते एक सप्ताह में दर्जनभर खरीदी केंद्रों का दौरा कर किसानों को पैरादान का महत्व बताया जा रहा है। इस दौरान पैरादान करने वाले किसानों का सम्मान भी किया जा रहा है।

गौमाता की होगी सेवा
सरकार ने पैरादान अभियान के तहत किसानों से गौठानों में पैरा देने की अपील की है। इससे दो फायदे होंगे। पहला पैरा जलाने की नौबत नहीं आएगी। जिसके चलते वातावरण पर असर नहीं पड़ेगा। वहीं गौठानों में पैरादान करने से वह गायों के लिए चारा का काम करेगा। जिससे गौमाता की सेवा भी हो सकेगी।

किसानो में उत्साह
प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे धान खरीदी से लेकर ऑनलाईन टोकन सिस्टम व न्याय योजना का असर किसानों के बीच दिख रहा है। धान की सही कीमत मिलने से किसानों में भी उत्साह दिख रहा है। यही कारण है कि सीएम द्वारा अपील किए जाने के बाद से ही पैरादान करने वाले किसानों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिली है।

सुरगी से निकलेगा रथ
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि पैरादान महाअभियान के तहत जिला भ्रमण के लिए रथ निकालने की तैयारी कर ली गई है। आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए आ रहे सीएम भूपेश बघेल द्वारा सुरगी व सुकुलदैहान में इस रथ को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news