राजनांदगांव

सुरक्षा निधि के विरोध में भाजपा का ईई दफ्तर का घेराव
21-Nov-2022 1:35 PM
सुरक्षा निधि के विरोध में भाजपा का ईई दफ्तर का घेराव

बिजली उपभोक्ताओं से लूटखसूट बंद करने व सामान्य बिल लेने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर।
मासिक बिलों में सुरक्षा निधि के नाम पर अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाते सोमवार को भाजपा ने स्थानीय विद्युत विभाग के र्ईई दफ्तर का घेराव किया। भाजपा का आरोप है कि आम जनता से विद्युत खपत के नाम पर सुरक्षा निधि ली जा रही है। जबकि निधि के संबंध में आम लोगों को विभाग की ओर से उचित जानकारी नहीं दी जा रही है। भाजपा का कहना है कि अक्टूबर माह के बिल में सुरक्षानिधि जोडक़र बिल थमाया गया है। जिसके चलते आम लोग परेशान हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल के नेतृत्व में स्थानीय कैलाश नगर स्थित राजनांदगांव डिवीजन के ईई दफ्तर में भाजपा नेताओं ने धावा बोल दिया।

भाजपा नेताओं ने कहा कि आम जनता को बिना जानकारी दिए छद्म रूप से सुरक्षानिधि ली जा रही है। जबकि सभी उपभोक्ताओं के सुरक्षा निधि पूर्व से ही विद्युत मंडल में जमा है। बावजूद इसके बिना किसी प्रचार-प्रसार के पुन: उक्त निधि के तहत लोगों को बिल भेजा गया है। भाजपा ने कहा है कि पार्टी इसका विरोध करती है। तत्काल इस सुरक्षा निधि के नाम पर हो रही लूटखसूट को बंद करने के लिए भी भाजपा नेताओं ने आवाज उठाई है। भाजपा ने चेतावनी देते कहा कि उक्त निधि के नाम पर वसूली करने का जमीनी स्तर पर विरोध किया जाएगा। इसके लिए आगे आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, सचिन बघेल, प्रदीप गांधी, नीलू शर्मा, राजेन्द्र गोलछा, मोनू बहादुर, मधु बैद, पवन मेश्राम, शेखर यादव, किशुन यदु, सुमित भाटिया, जैनम बैद, कमल सोनी,  विजय राय, गगन आईच, अशु कसार, आलोक श्रोती, शिव वर्मा, अतुल रायजादा, वीरेन्द्र सिंह, मणीभास्कर गुप्ता, आशीष जैन, गप्पू सोनकर, इरफान शेख समेत अन्य लोग शामिल थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news