राजनांदगांव

संभागायुक्त ने ली प्रबंधकारिणी समिति की बैठक
26-Feb-2023 4:09 PM
संभागायुक्त ने ली प्रबंधकारिणी समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
संभागायुक्त महादेव कांवरे ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्वशासी समिति के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर  डोमन सिंह, डीन शासकीय मेडिकल कॉलेज डॉ. रेणुका गहिने, अधीक्षक शासकीय मेडिकल कॉलेज डॉ. प्रदीप बेक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान संभागायुक्त श्री कांवरे ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की एवं निर्णय लिया गया। वर्तमान में चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबंद्ध चिकित्सालय में स्टाफ नर्स, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद रिक्त हैं जिन पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मंडल को प्रस्ताव प्रेषित की गई है। इस पद पर सीधी भर्ती होने तक के लिए 10 लैब टेक्नीशियन एवं 7 लैब अटेंडेंट कलेक्टर दर के आधार पर रखे जाने के संबंध में चर्चा एवं अनुमोदन किया गया।

कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस मशीन परीक्षण कर प्रारंभ करना है। मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, इसको ध्यान में रखते वहां स्टाफ की भर्ती करने के संबंध में कहा। संभागायुक्त ने टेक्नीशियन एवं स्टाफ की भर्ती ऑउटसोर्सिंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमआरआई मशीन जब तक उपलब्ध नहीं हो जाती है, तब तक निजी संस्था से अनुबंध करने कहा। चिकित्सा महाविद्यालय शहर से लगभग 7 किमी दूर होने के कारण पत्र वाहक एवं अन्य कार्यो के लिए आने-जाने में होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते स्वशासी मद से एक इलेक्ट्रानिक दो पहिया वाहन क्रय किए जाने लगभग एक लाख रूपए व्यय होना संभावित है।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में पावर एवं फायर ऑडिट कराया जाना है, जिस पर लगभग 50 लाख रुपए व्यय होना संभावित है, जिसे स्वशासी मद से भुगतान किएजाने के संबंध में चर्चा एवं अनुमोदन किया गया।
प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में चिकित्सा शिक्षकों, चिकित्सकों के संविदा वेतन वृद्धि के संबंध में चर्चा एवं पुन: स्मरण पत्र प्रेषित किए जाने हेतु अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड़ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news