राजनांदगांव

स्वदेशी मेला में प्रतिभागी दे रहे शानदार प्रस्तुति
27-Feb-2023 2:19 PM
स्वदेशी मेला में प्रतिभागी दे रहे शानदार प्रस्तुति

रोजाना उमड़ रही लोगों की भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
शहर के स्टेट स्कूल में 24 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित स्वदेशी मेला में रोजाना लोगों की भीड़ उमडऩे लगी है। आयोजन के अंतर्गत प्रत्येक दिन अलग-अलग क्षेत्रों से सम्मानित और विशिष्ट लोगों को अतिथि बनाया जा रहा है। साथ ही अतिथियों का मार्गदर्शन भी प्राप्त हो रहा है। स्वदेशी मेला के तीसरे दिन अतिथि के रूप में पद्मश्री राधेश्याम बारले, अनिल बरडिया, हसमुखभाई रायचा, शरद अग्रवाल, सूरज खंडेलवाल, भीमन धनवानी, ज्ञानचंद बाफना, गुरूमुखदास वाधवा शामिल हुए। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान देने वाले, प्रदेश का नाम रौशन करने वालों का सम्मान कार्यक्रम भी प्रतिदिन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में रविवार को समता मंच सेवाभावी संस्था आस्था मूकबधिर सेवा मंडल आईपीएल खिलाड़ी का सम्मान का आयोजन समिति ने तय किया। रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुगम संगीत, बांसुरी वादन (ओपी देवांगन), लोकगीत (सुनील बंसोड़), देशभक्ति नृत्य, शिव तांडव नृत्य, लाविनी नृत्य (देवी श्रीवास्तव) ने शानदार प्रस्तुति दी।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतियोगी प्रतिक्षा यादव और आरुषि यादव ने कचरे के सामानों का प्रयोग कर कान्हा का झूला और फोटो फ्रेम बनाया, जो सराहनीय और मनमोहक था। आयोजन में व्यापार से जुड़े लोगों ने इस बात की सराहना की। आयोजन समिति के कोमल सिंह राजपूत, राजा मखीजा, विनोद डड्डा, योगेश बागड़ी एवं अन्य समिति के सदस्यों ने आयोजन समिति के  सदस्यों का आभार व्यक्त किया और 2 तारीख तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सभी का सहयोग अपेक्षित होने की बात कही।

प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम में समिति के सदस्यगण रवि सिन्हा, भीष्म देवांगन, रीतेश देवांगन, अशीष सूरे,  अलोक बिन्दल, आकाश चोपड़ा, हकीम खान, जय शर्मा,  अतुल रायजादा,  तरूण लहरवानी, वतन सिंह राजपूत, शोभा चोपड़ा, अमलेंदु हाजरा, ताहिरा अली, वर्षा अग्रवाल, साधना तिवारी, आरती श्रीवास्तव, शिवानी तिवारी, आभा श्रीवास्तव, माधुरी जैन, अलका देशमुख, संगीता मिश्रा, सुधा पवार, अर्पिता मिश्रा  उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news