राजनांदगांव

पी-4 सद्भावना क्रिकेट स्पर्धा से पुलिस और प्रेस क्लब बाहर
27-Feb-2023 2:21 PM
पी-4 सद्भावना क्रिकेट स्पर्धा से पुलिस और प्रेस क्लब बाहर

रात्रिकालीन प्रतियोगिता में गत वर्ष दोनों विजेता  और उप विजेता रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक द्वारा आयोजित की जा रही तीसरी सद्भावना कप रात्रिकालीन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के चौथे दिन खेले गए पहले मैच में न्यायालय इलेवन ने गत वर्ष की विजेता पुलिस को, प्रशासन इलेवन ने नागरिक इलेवन बी को पराजित करते अपने चारो मैच की जीत के साथ पुल बी में 8 अंक के साथ सबसे उपर हो गई है। वहीं एक अन्य मैच में गत वर्ष की उपविजेता प्रेस क्लब को नागरिक इलेवन ए के हाथों करारी हार का सामना करते स्पर्धा के सेमीफाईनल में पहुंचने से वंचित होना पड़ सकता है।

रविवार को प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव के विधायक डॉ. रमन सिंह, आईपीएल के लिए चयनित संस्कारधानी के सपुत अजय मंडल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा, अशोक पांडे, शशांक तिवारी, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, रमेश पटेल, नीलू शर्मा ने मैदान में पहुंचकर प्रशासन इलेवन,  नागरिक इलेवन बी, नागरिक इलेवन ए व प्रेस क्लब के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया व डॉ. रमन सिंह ने इस भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति के साथ ही स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के खिलाडिय़ों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

कमला कॉलेज मैदान में दूधिया रोशनी में खेली जा रही तीसरी पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के रविवार को खेला गया पहला मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा। जिसमें न्यायालय इलेवन ने गत वर्ष की विजेता पुलिस इलेवन को 4 विकेट से पराजित किया। पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते 4 विकेट पर 59 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यायालय इलेवन ने 6 विकेट खोकर अभिषेक शर्मा की शानदार 18 रन की पारी की बदौलत 63 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में करते पहली जीत दर्ज की।

दूसरे खेले गए मैच में एक बार फिर प्रशासन इलेवन ने नागरिक इलेवन बी को आसानी से 8 विकेट से पराजित करते सेमीफाईनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। नागरिक इलेवन बी ने बिना कोई विकेट खोए 63 रन बनाए थे। जिसके जवाब में प्रशासन इलेवन 2 विकेट खोकर 64 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। प्रशासन के चंद्रकिरण ने 17 रन बनाए थे। तीसरे खेले गए एकतरफा मैच में एक बार फिर प्रेस क्लब को नागरिक इलेवन ए के हाथों 16 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। नागरिक इलेवन ए ने पहले बल्लेबाजी करते 2 विकेट पर 82 रन बनाए थे। जिसके जवाब में प्रेस क्लब की टीम 8 विकेट खोकर महज 66 रन ही बना पाई। यह प्रेस क्लब की दूसरी हार थी। इस मैच में नागरिक इलेवन ए के ईश्वर सिन्हा ने 28 रन बनाए व दो विकेट भी लिए थे। वहीं प्रेस क्लब के गोविंद साहू ने 17 रन बनाए थे।

रविवार को खेले गए मैचों में मैन ऑफ  द मैच का पुरस्कार पहले मैच में न्यायालय इलेवन के अभिषेक शर्मा को, दूसरे मैच में प्रशासन इलेवन के चन्द्रकिरण को और तीसरे मैच में नागरिक इलेवन ए के ईश्वर सिन्हा को प्रदान किया।

आज खेले जाएंगे 4 मैच
प्रतियोगिता में 27 फरवरी को पहला मैच 6 बजे से नागरिक इलेवन सी विरुद्ध नगर निगम, दूसरा मैच 7 बजे से पार्षद इलेवन विरुद्ध नागरिक इलेवन बी, तीसरा मैच 8 बजे से नागरिक इलेवन सी विरुद्ध न्यायालय इलेवन, चौथा मैच 9 बजे से पार्षद इलेवन विरुद्ध प्रेस क्लब के मध्य खेला जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news