राजनांदगांव

कलाकारों की प्रस्तुतियों से लोक संस्कृति की बिखरी छटा
27-Feb-2023 2:57 PM
कलाकारों की प्रस्तुतियों से लोक संस्कृति की बिखरी छटा

कन्हारपुरी में रंगकर्मियों का हुआ सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
कन्हारपुरी में चतुर्थ मितान लोक महोत्सव का आयोजन गत् दिनों किया  गया।  आयोजन में प्रदेश के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से छत्तीसगढ़ी लोककला और संस्कृति की छंटा बिखेरी। मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव द्वारा आयोजित मितान लोक महोत्सव के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर हेमा देशमुख, कुलबीर सिंह छाबड़ा व आभा तिवारी शामिल हुई। अतिथियों ने भव्य मितान लोक महोत्सव के आयोजन के लिए आयोजकों के साहस की सराहना की।

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध देवी जस गायक दुकालू यादव व लोक गायक दिलीप  षड़ंगी ने अपने गीतों की धमाकेदार प्रस्तुति दी। छालीवुड गायक पंडित विवेक शर्मा, सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, छालीवुड गायिका कंचन शर्मा और चंपा निषाद ने विविध लोक गीतों की प्रस्तुति दी। भावपक्ष में लोक सांस्कृतिक मंच धरोहर, स्वर धारा, धरती के श्रृंगार और मोर मयारू संगी के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार पप्पू चंद्राकर और घेवर यादव ने अपनी तीन अलग-अलग हास्य प्रस्तुति से लोगों को हंसाया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ रंगकर्मी और लोकरंग के संचालक दीपक चंद्राकर, रंग विशेषज्ञ और रंग सरोवर के निर्देशक भूपेंद्र साहू,  रंग झरोखा के संचालक और संगीत संयोजक दुष्यंत हरमुख और प्रसिद्ध  मानस प्रवचनकार और उद्घोषक त्रेता चंद्राकर का सम्मान किया गया। कोरोना काल में जरूरतमंदों की सेवा करने और अस्पताल में अज्ञात बेसहारा मरीजों की मदद करने वाले वरिष्ठ पत्रकार कमलेश सिमनकर का  बहुमान किया गया।

मितान लोक महोत्सव के पहले चरण की शुरुआत शाम पांच बजे से हुई। मितान के अध्यक्ष राजेश मारू और कन्हारपुरी के पार्षद महेश कुमार साहू ने आराध्य देवी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  तत्पपश्चात श्रीराम कृष्ण अहीर लोक कला मंडली कांकेतरा की टीम ने राउत नाचा,   गौतम रंगारी एवं मौसमी रंगारी की टीम ने पंथी नृत्य, पटपर के लोकेश साहू की टीम ने देवी जस झांकी और लोक सांस्कृतिक मंच लोक तिहार छुरिया ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश मारू,  महादेव हिरवानी, महेश्वर दास साहू, विष्णु कश्यप, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, हर्ष कुमार बिंदू, मुन्ना बाबू, जुगलकिशोर साहू, राकेश साहू, जितेंद्र साहू, दीपेश साव, राजू मंडले, नरेंद्र साहू, राजेश साहू, शेरसिंह गोडिया, डॉ. रोशन साहू, विनोद गौतम, संतोषी मरकाम, धन्नुलाल साहू, हिम्मत सिंह ठाकुर और आदर्श विकास समिति कन्हारपुरी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन त्रेता चंद्राकर, राजेश चौहान और खिलेश सिंह निर्मालकर ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news