राजनांदगांव

श्याम प्रभु का फागुन महोत्सव कल से
27-Feb-2023 3:06 PM
श्याम प्रभु का फागुन महोत्सव कल से

उदयाचल प्रांगण में सजेगा श्याम दरबार, सुमधुर वाणी से गूंजेगी संस्कारधानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
श्री श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा इस वर्ष खाटू वाले का फागुन महोत्सव पर पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम किए जाने की व्यापक तैयारियां की गई है। महोत्सव 28 फरवरी से शुरू होगा। समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष फागुन महोत्सव के अवसर पर 21वीं निशान यात्रा 21 फरवरी को 121 श्रद्धालु निशान लेकर खाटु श्याम को समर्पित कर 26 फरवरी को वापस आ चुके हंै। संस्कारधानी नगरी में 28वां फागुन महोत्सव कल  28 फरवरी से  4 मार्च तक पंच दिवसीय आयोजन के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर दुग्धाभिषेक, निशान यात्रा, भव्य भजन संध्या, रानी सती दादीजी मंगल पाठ के साथ ही श्री श्याम ज्योति अखंड पाठ एवं भंडारा प्रसादी आयोजित किया जाएगा।

श्री श्याम परिवार मित्र मंडल के अनुसार खाटू धाम (उदयाचल प्रांगण) में आयोजित फागुन महोत्सव के प्रथम दिवस कल 28 फरवरी को सुबह 10 बजे श्री श्याम प्रभु का दुग्धाभिषेक, दोपहर 4.30 बजे श्री बालाजी मंदिर पुराना गंज मंडी से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो भजन सत्संग के साथ नगर भ्रमण करते खाटूधाम उदयाचल पहुंचेगी। रात्रि 8 बजे से जयपुर के सुप्रसिद्ध श्याम सेवक संजय पारीक अपनी ओजस्वी वाणी से सुमधुर भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित करेंगे।

महोत्सव के दूसरे दिन 01 मार्च की दोपहर 2 बजे से कोलकाता निवासी दादीजी की दीवानी प्रियंका गुप्ता अपने सुमधुर वाणी से श्री रानी सती दादी मंगल पाठ के साथ भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित करेगी। तृतीय दिवस 02 मार्च को बीकानेर के परम श्याम सेवक प्रवेश शर्मा एवं कोलकाता निवासी श्याम दीवानी पूजा नथानी श्याम प्रभु के फागुनी रंग से सराबोर भजनों की फुहार से भक्तों को खान कराएंगे। महोत्सव के चतुर्थ दिवस 03 मार्च को बाबा के अवतार धारण करने के दिवस को कोलकाता निवासी श्याम दीवानी वेता कौशिक एवं भोपाल की श्याम सेविका निशा द्विवेदी अपनी भजन की प्रस्तुति देंगी। इस दौरान कोलकाता की सजीव झांकी होली के रंग. राधाकृष्ण के संग के नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी। महोत्सव के पंचम दिवस सुबह 11 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का वाचन मेरठ के श्याम सेवक अनिल जानी के मुखारबिंद से होगा। इस अवसर पर भी सजीव झांकी के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। रात्रि 7 बजे से सवामनी प्रसादी के साथ महोत्सव पूर्ण होगा। महोत्सव के पांचों दिन अलग-अलग स्वरूप में श्याम प्रभु का अदभुत श्रृंगार किया जाएगा। अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी, छप्पनभोग का प्रसाद लगाया जाएगा, भजन के दौरान इत्र, केशर, गुलाब जल एवं फूलों की होली खेली जाएगी। प्रतिदिन रात्रि में जलपान प्रसादी की व्यवस्था रहेगी। प्रतिदिन के श्रृंगार, छप्पनभोग एवं प्रसादी के यजमान बनाए गए हैं। 4 मार्च की महाप्रसादी के लिए अनेक भक्त सवामनी प्रसादी के लिए अपनी स्वकृति प्रदान कर दी है। मंगल पाठ एवं भजन प्रारंभ होने के पूर्व प्रभु के भव्य दरबार के समक्ष अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी।  

कल दुग्धाभिषेक, निशान यात्रा व भजन संध्या
श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा पत्रकारवार्ता में जानकारी दी गई कि कल 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से श्री श्याम प्रभु का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। इसी समय भक्तों को श्याम नाम की मेंहदी लगाई जाएगी।  दोपहर 04.30 बजे श्री बाल मंदिर पुराना गंज मंडी से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो गंज लाइन तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, श्याम मंदिर गली, भारतमाता चौक होते हुए गंज लाइन से खाटूधाम पहुंचेगी। रात्रि 8 बजे से जयपुर के सुप्रसिद्ध श्याम सेवक संजय पारीक भजनों की प्रस्तुति देंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news