राजनांदगांव

डोंगरगढ़ में जुटेंगे देशभर के प्रख्यात कवि
28-Feb-2023 12:57 PM
डोंगरगढ़ में जुटेंगे देशभर के प्रख्यात कवि

2 मार्च को धर्मनगरी में अभा हास्य कवि सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी।
धर्मनगरी डोंगरगढ़ के हाईस्कूल मैदान में आगामी 2 मार्च को देशभर के प्रख्यात कवियों का जमावड़ा रहेगा। अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन 2023 की व्यापक तैयारी अंतिम दौर में है। डोंगरगढ़ में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन को लेकर लोगों में उत्साह भी है। कवियों में नामचीन चेहरे लोगों का मन गुदगुदाएंगे। वहीं वीर और हास्य कवियों का बेजोड़ मेल सम्मेलन में नजर आएगा।

बताया जा रहा है कि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के कवियों को आमंत्रित किया गया है। ख्याति प्राप्त कवियों की मौजूदगी में यह पहला मौका होगा, जब डोंगरगढ़ में भव्य स्तर पर श्रोताओं को समसमायिक और चुटीले अंदाज कवि मन बहलाएंगे। पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित सुरेन्द्र शर्मा सम्मेलन के मुख्य आकर्षक होंगे।

इसके अलावा संपत सरल भी अपने अंदाज में  श्रोताओं का ध्यान अपनी ओर खींचेंगे। साथ ही अच्छे कवियों में गिने जाने वाले मीर अली मीर, शंभू शेखर, दिनेश रघुवंशी और अमन अक्षर भी अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन 2023 की शोभा बढ़ाएंगे। सभी कवि अपने-अपने अंदाज में मनमोहक शब्दों से श्रोताओं को रिझाने की दक्षता रखते हैं। लिहाजा उक्त कवियों के आगमन की चर्चा होते ही सम्मेलन को लेकर आम आदमी भी उत्साहित है। डोंगरगढ़ में पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा जैसे राष्ट्रीय स्तर के कवियों की संभवत: पहली बार उपस्थिति होगी। जिससे कवि सम्मेलन की महत्ता बढ़ गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news