राजनांदगांव

सालभर में तैयार होगा स्टेशनपारा का अंडरब्रिज
28-Feb-2023 12:58 PM
सालभर में तैयार होगा स्टेशनपारा का अंडरब्रिज

केंद्र ने दिए 7 करोड़, आज शाम बंद होगा क्रॉसिंग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी।
राजनांदगांव के पटरीपार के बाशिंदों के लिए एक अच्छी खबर लिए रेल्वे प्रशासन  सालों से प्रस्तावित अंडरब्रिज का निर्माण शुरू करेगा। कल 1 मार्च यानी बुधवार से अंडरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। स्टेशनपारा में अंडरब्रिज की नींव रखने के लिए रेल्वे के तकनीकी अधिकारियों की पूरी तैयारी है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर आदर्श पाठक के नेतृत्व में अंडरब्रिज पूर्ण रूप  से अगले एक साल के भीतर तैयार हो जाएगा।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने अंडरब्रिज के प्रारंभिक कार्य के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। आज शाम से निर्माण कार्य के चलते रेल्वे क्रॉसिंग को पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इस आशय के आदेश में आज 28 फरवरी शाम तक क्रॉसिंग बंद करने निर्देशित किया गया है। स्टेशनपारा रेल्वे क्रॉसिंग  के लिए अंडरब्रिज की यह दूसरी सौगात होगी। इससे पहले मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग का वैकल्पिक रास्ते के रूप में अंडरब्रिज तैयार किया गया है। पिछले कुछ सालों से राजनांदगांव शहर की आबादी चौतरफा बढ़ी है। पटरीपार बड़ी आबादी बसी हुई है।

वहीं पटरीपार से सटे बस्तियों और देहात क्षेत्रों के लोगों की भी क्रॉसिंग पार कर शहर में आवाजाही रहती है। नागपुर रेल्वे मंडल ने जिला प्रशासन और स्टेशन प्रबंधक को 01 मार्च से क्रॉसिंग बंद करने के लिए पत्र भेज दिया गया है। पत्र मिलते ही स्थानीय रेल्वे के अफसरों ने क्रॉसिंग बंद करने की जानकारी लोगों तक अलग-अलग संपर्कों से भेजी है। रेल्वे क्रॉसिंग के बंद होने से एक बड़ी आबादी को ओवरब्रिज से आवाजाही करनी पड़ेगी।
 रेल्वे के ओवरब्रिज में सालभर दबाव भी रहेगा। ऐेसे में रेल्वे प्रशासन ने अंडरब्रिज के लिए कम से कम एक साल की मोहलत केंद्र सरकार से मांगी है। केंद्र ने भी  स्थानीय परिस्थितियों के मद्देनजर सालभर के भीतर अंडरब्रिज आवाजाही के लिए तैयार करने का निर्देश दिया है। एक जानकारी के मुताबिक पटरीपार शहरी वार्डों और नजदीक के गांवों को जोडक़र देखे तो 50 से 55 हजार की आबादी निवासरत है। अंडरब्रिज का  इस्तेमाल आमतौर पर मोटर साइकिल और चार पहिया वाहन में सवार लोग करते हैं। जबकि साइकिल और पैदल चलने वाले लोगों के लिए रेल्वे क्रॉसिंग एक सुगम रास्ता है। रेल्वे प्रशासन ने लोगों की समस्या को दृष्टिगत रखकर ही सालभर के भीतर अंडरब्रिज तैयार करने की योजना बनाई है। इसके लिए रेल्वे प्रशासन 24 घंटे कर्मचारियों से काम लेगा। बताया जा रहा है कि अगले साल मार्च 2024 तक शहर को दूसरी अंडरब्रिज की सौगात मिल जाएगी। इस संबंध में सीनियर सेक्शन इंजीनियर श्री पाठक ने 'छत्तीसगढ़’ से कहा कि एक साल के भीतर अंडरब्रिज तैयार करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने आम लोगों से सहयोग करने की अपील की है।

मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशनपारा रेल्वे क्रॉसिंग बंद होने से सीधे लोगों के व्यवहारिक जीवन पर असर जरूर पड़ेगा, लेकिन अंडरब्रिज तैयार होते ही हमेशा के लिए लोगों की समस्याएं दूर हो जाएंगी।

गौरीनगर अंडरब्रिज के लिए भेजा गया प्रस्ताव
गौरीनगर अंडरब्रिज के लिए भी स्थानीय रेल्वे प्रबंधन ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा है। रेल्वे के प्रस्ताव में गौरीनगर के पास स्थित महादेव नगर से अंडरब्रिज तैयार करने के डिजाईन की एक कापी रेल मंत्रालय को भेजी गई है। रेल्वे ट्रैक में महादेव नगर के पास एक छोटी पुलिया है। इसी पुलिया को अंडरब्रिज का रूप दिया जाएगा। हालांकि रेल मंत्रालय की ओर से प्रस्ताव को लेकर अभी स्पष्ट आदेश नहीं दिए गए हैं, लेकिन स्थानीय रेल अफसर गौरीनगर क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के आला अफसरों के संपर्क में है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news