राजनांदगांव

नागरिक ए ने नागरिक बी को व नगर निगम ने जिला पंचायत को हराया
28-Feb-2023 3:32 PM
नागरिक ए ने नागरिक बी को व नगर निगम ने जिला पंचायत को हराया

प्रदर्शन मैच में आयोजन समिति ए को आयोजन समिति बी ने पराजित किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी।
प्रशासन, पुलिस,  प्रेस, पब्लिक द्वारा आयोजित की जा रही तीसरी सद्भावना कप रात्रिकालीन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के 5वें दिन खेले गए पहले मैच में नागरिक इलेवन ए ने नागरिक इलेवन बी को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं नगर निगम ने जिला पंचायत को एकतरफा मुकाबले में 28 रन से पराजित कर सेमीफाईनल में स्थान सुरक्षित किया। एक अन्य प्रदर्शन मैच में आयोजन समिति ए को आयोजन समिति बी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा।
सोमवार को स्पर्धा में आयोजन समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर डोमन सिंह व सदस्यों ने छत्तीसगढ़ अंचल के लोक कलाकारों की संस्था मितान के अध्यक्ष राजेश मारु, गीतकार हर्षकुमार बिंदु,  स्वरधारा के संचालक विष्णु कश्यप व लोक कलाकार महादेव हिरवानी व महेश्वर साहू का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कमला कॉलेज मैदान में दूधिया रोशनी में खेली जा रही तीसरी पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के सोमवार को खेला गया पहला मैच एकतरफा रहा। जिसमें नागरिक इलेवन ए ने नागरिक इलेवन बी को 10 विकेट से पराजित किया। नागरिक इलेवन बी ने पहले बल्लेबाजी करते नीलू शर्मा के 15 रन की बदौलत 3 विकेट पर 44 रन बनाए थे। जिसके जवाब में नागरिक इलेवन ए ने बगैर कोई विकेट खोए 45 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में करते पुल बी से सेमीफाईनल में जगह बना ली।

दूसरे खेले गए आसान मैच में नगर निगम ने एक बार फिर दबदबा बनाए रखते जिला पंचायत को 28 रन से हराया। नगर निगम ने पहले बल्लेबाजी करते विकास सागर व प्रीतम के 18-18 रन की बदौलत 4 विकेट खोकर 87 रन बनाए थे। जिसके जवाब में जिला पंचायत की टीम निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 59 रन ही बना पाई। नगर निगम के कप्तान आशुतोष चतुर्वेदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 2 रन देकर जिला पंचायत के दो विकेट लिए।

प्रतियोगिता में एक प्रदर्शन मैच आयोजन समिति ए व आयोजन समिति बी के मध्य खेला गया। जिसमें आयोजन समिति ए ने पहले बल्लेबाजी करते 8 विकेट पर 58 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आयोजन समिति बी ने जीत के आवश्यक 59 रन 7 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। आयोजन समिति बी की ओर से कप्तान जितेन्द्र मिश्रा,  ललित भंसाली,  अप्पू बोहरा,  सत्यम शर्मा,  संजय सिंगी ने व ए की ओर से कप्तान भावेश बैद, कमलेश बैद ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

सोमवार को खेले गए मैचों में मैन ऑफ  द मैच का पुरस्कार पहले मैच में नागरिक इलेवन ए के योगेश बागड़ी को, दूसरे मैच में नगर निगम आयुक्त व कप्तान आशुतोष चतुर्वेदी को, प्रदर्शन मैच में आयोजन समिति बी के जितेन्द्र मिश्रा को प्रदान किया गया।

सेफा व फाईनल होंगे 11-11 ओवर के
आयोजन समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजन समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में आहुत की गई। जिसमें सेमीफाईनल व फाईनल मैच की रूपरेखा तैयार की गई। जिसके तहत अब सेमीफाईनल व फाईनल मैच 11-11 ओवर के खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम के सभी खिलाडिय़ों को एक ओवर गेंदबाजी करना अनिवार्य होगा। पुरुष वर्ग के फाईनल मैच के पूर्व महिला वर्ग का एक प्रदर्शन मैच भी प्रशासन इलेवन विरुद्ध नागरिक इलेवन महिला वर्ग के मध्य 5-5 ओवर का खेला जाएगा।

आज दो सेमीफाईनल मैच
प्रतियोगिता में 28 फरवरी मंगलवार दो सेमीफाईनल मैच संध्या 6 बजे से खेले जाएंगे। पहले मैच पुल ए की प्रथम विरुद्ध पुल बी की द्वितीय टीम एवं दूसरा सेमीफाईनल मैच 8 बजे से पुल बी की प्रथम विरुद्ध पुल ए की द्वितीय टीम के मध्य खेला जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news