राजनांदगांव

स्वदेशी मेला में उत्साह से पहुंच रहे लोग
28-Feb-2023 3:33 PM
स्वदेशी मेला में उत्साह से पहुंच रहे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी।
शहर के स्टेट हाईस्कूल में स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की ईकाई भारत विपणन विकास केंद्र द्वारा 2 मार्च तक आयोजित स्वदेशी मेला में विशेष उत्साह बना हुआ है। स्वदेशी मेला में लोग स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी करने पहुंच रहे हैं। उक्त मेल में महिलाएं मेला के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन भी कर रहे हैं। दूसरी ओर आयोजक भी प्रतियोगिता में महिलाओं की भागीदारी से खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। यहां आयोजित प्रतियोगिताओं में रंगोली, निबंध,  श्रीफल सजाओ, चित्रकला प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

आयोजन समिति के कोमल सिंह राजपूत, विनोद डडडा व योगेश बागड़ी ने कहा की मातृशक्ति की भागीदारी से मेले में स्वाभाविक रूप से लोगों का रूझान बढ़ा है। देर शाम को आयोजित होने वाले मंचीय कार्यक्रम में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लगातार श्रृंखला से दर्शक संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि सचिन अग्रहरी, जितेंद्र मिश्रा, मिथलेश देवांगन, किशोर सिल्लेवार, आलोक शर्मा, पुरुषोत्तम तिवारी, अशोक पांडे शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन शरद श्रीवास्तव व आभार प्रदर्शन विनोद डढ्ढा ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news