राजनांदगांव

स्कूल के 73 शैक्षणिक पदों पर हुई भर्ती
19-Jun-2023 6:02 PM
स्कूल के 73 शैक्षणिक पदों पर हुई भर्ती

 चयनित अभ्यर्थियों को 22 तक करना होगा ज्वाईन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 जून। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत जिले में 10 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं। जिला प्रशासन द्वारा 73 रिक्त पदों पर भर्ती से बच्चों की पढ़ाई को गति मिलेगी। शासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना संचालित की गई है।

कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था के लिए जिले के सभी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई है। जिसमें विभिन्न शैक्षणिक पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। अभ्यर्थियों को 15 जून को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। दस्तावेज सत्यापन एवं मेरिट आधार पर चयन किया गया है। इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों का आदेश जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को 20 जून 2023 तक संबंधित विद्यालयों में उपस्थिति देना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक उपस्थिति नहीं देने पर प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों को लिया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के उपरांत जिला चयन समिति के अनुमोदन पश्चात पदवार विषयवार अंतरिम मेरिट सूची जारी किया गया है। मेरिट सूची विज्ञापन में दिए गए चयन प्रक्रिया के अनुसार जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कुल 101 पदों के विरूद्ध 73 अभ्यर्थी अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित हुए। जिसमें व्याख्याता के 41 पदों के विरूद्ध 30 अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेज का सत्यापन करवाया। इसी तरह शिक्षक भर्ती के 28 पदों के लिए 19, लाईबे्ररी के 4 पदों के लिए 2, सहायक शिक्षक के 20 पदों के लिए 15, सहायक शिक्षक लैब के 8 पद के लिए 6 अभ्यर्थियों ने उपस्थित होकर अपना दस्तावेज सत्यापन करवाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news