राजनांदगांव

स्वशासी कॉलेज दिग्विजय में दाखिले के लिए मारामारी
20-Jun-2023 3:37 PM
स्वशासी कॉलेज दिग्विजय में दाखिले के लिए मारामारी

 प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंक को मिलेगा पहला मौका 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 जून। शासकीय दिग्विजय स्वशासी कॉलेज में प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए मारामारी की स्थिति बन गई है। कॉलेज की पहली मेरिट सूची को जारी कर दिया गया है। जिसमें 75 फीसदी अंक वाले विद्यार्थियों को पहला मौका मिलेगा। प्रथम वर्ष के तीनों संकायों में एडमिशन लेने के लिए  अंतिम तिथि के बाद 5 हजार से ज्यादा आवेदन आए।  पहली सूची में कटऑफ 75 फीसदी तक रहा।

 कक्षा 12वीं में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सूची में जगह मिली है।  बताया जा रहा है कि पहली मेरिट सूची में जगह नहीं भरने पर दूसरी और तीसरी सूची भी जारी की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक दिग्विजय कॉलेज  में बीए, बी.कॉम, बीएससी (बायो) व बीएससी मैथ्स के अलावा बीसीए, डीसीए तथा टैली प्रथम वर्ष की सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। एक जानकारी के अनुसार  कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष के लिए 500 सीट उपलब्ध हैं। इसके विरूद्ध 19 सौ से ज्यादा आवेदन दाखिले के लिए जमा हुए हैं। इसी तरह बीएससी प्रथम वर्ष गणित में 300 सीटों के विरूद्ध 766, बीए प्रथम में 550 सीटों के लिए 1357, बी.कॉम प्रथम में 500 सीटों के विरूद्ध 900 आवेदन मिले हैं। बताया जा रहा है कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर बनी मेरिट सूची में 75 फीसदी अंक पहुंचा है। इसके बाद रिक्त होने पर दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news