राजनांदगांव

सौतेला व्यवहार के कारण नहीं की जा रही समाधानकारक कार्रवाई- मधुसूदन
20-Jun-2023 4:29 PM
सौतेला व्यवहार के कारण नहीं की जा रही समाधानकारक कार्रवाई- मधुसूदन

 एमसीएच में समस्याओं का अंबार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 जून। मेडिकल कॉलेज राजनंादगांव में भाजपा द्वारा 12 से 19 जून तक मरीजों के कल्याण के लिए आयोजित समस्या एवं सुझाव शिविर का समापन सोमवार को हुआ।

समापन अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कांग्रेस सरकार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में व्याप्त समस्याओं के लिए आड़े हाथों लेते आरोप लगाया कि एमसीएच में समस्याओं का अंबार है और वर्तमान कांग्रेस शासन में राजनांदगांव जिले से सौतेले व्यवहार के चलते इन समस्याओं के निराकरण के लिए कोई समाधानकारक कार्रवाई नहीं की जा रही है। चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में व्याप्त समस्याओं में से एक प्रमुख समस्या है। मरीजों के लिए सीटी स्कैन मशीन का आभाव, मेडिकल कॉलेज में मरीजों द्वारा सीटी स्कैन मशीन की मांग विगत चार साल से की जा रही है, जिसे भूपेश सरकार केवल घोषणा कर भूल चुकी है।

श्री यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा सीटी स्कैन मशीन की घोषणा करने के 6 माह बीत जाने के बाद भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन नहीं लगाया जाने बेहद शर्मनाक, गंभीर लापरवाही एवं आज संवेदनशीलता का परिचायक है।

उन्होंने कांग्रेस शासन पर कटाक्ष करते कहा कि भूपेश बघेल अपने कार्यकाल में घोषणा करने के बावजूद राजनांदगांव को 2 करोड़ की एक सीटी स्कैन मशीन तक नहीं दे सके। जबकि डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव को 400 करोड़ का मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अनमोल सौगात दे दी, जिसे संस्कारधानी की आने वाली पीढिय़ां भी गर्व से याद करेंगी। श्री यादव ने कहा कि यह लोकतंत्र की अजीब विडंबना एवं विवशता है कि डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में 15 वर्षों में भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में किए गए अभूतपूर्व विकास एवं निर्माण कार्य और चहुंमुंखी विकास कतिपय कांग्रेसी नेताओं को नजर ही नहीं आता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news