राजनांदगांव

आठ स्थानों से निकलेगी महाकाल यात्रा
20-Jun-2023 4:29 PM
आठ स्थानों से निकलेगी महाकाल यात्रा

 बैठक में रूट तय, सहभागिता की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 जून। सावन मास व पुरुषोत्तम मास के 8 सोमवार में संस्कारधानी के आठ अलग-अलग स्थानों से बाबा महाकाल जी चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। माहेश्वरी भवन में श्री महाकाल मंदिर समिति के संयोजक व समाजसेवी पवन डागा, महाकाल सेना एवं महाकाल भक्तों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में बताया गया कि प्रथम यात्रा 10 जुलाई हाट बाजार नंदई से प्रारंभ हो के नगर भ्रमण करते बांसपाईपारा शिव मंदिर में विश्राम, द्वितीय यात्रा 17 जुलाई हरेली अमावस को सिद्धपीठ मां काली माई मंदिर पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर लखोली दुर्गा चौक में विश्राम, तृतीय यात्रा 24 जुलाई को मोतीपुर से प्रारंभ होकर ममता नगर तुलसीपुर लेबर कॉलोनी संगम चौक के मार्ग में जाएगी। चतुर्थ यात्रा 31 जुलाई बसंतपुर से महामाया चौक महेश नगर होते लालबाग में विश्राम होगी।

पांचवी यात्रा 7 अगस्त सिंगदई से हल्दी भोडिय़ा- सिंघोला माता मंदिर प्रांगण में विश्राम होगी। छठवीं यात्रा 14 अगस्त महालक्ष्मी मंदिर हमालपारा से भाईचारा, देशभक्ति और तिरंगा ध्वज के साथ से प्रारंभ होकर श्री शिव शीतल दरबार इंदिरा सरोवर भरकापारा तालाब पार में विश्राम होगी। सातवी यात्रा 21 अगस्त शांतिनगर शिवनगर से चिखली से स्टेशनपारा गौरीनगर में मां शीतला मंदिर में विश्राम होगी। आठवी यात्रा शाही सवारी 28 अगस्त को सिद्धपीठ मां शीतला मंदिर जमातपारा से प्रारंभ होकर सिद्धपीठ बालाजी मंदिर गंजलाइन में विश्राम होगी।

बैठक में महाकाल भक्त हेमा सुदेश देशमुख, नीलू शर्मा, निखिल दिवेदी, राजेश डागा, पवन डागा, मनोज बैद, राजा माखीजा, गणेश पवार, शरद सिन्हा, गप्पू सोनकर, कमल सोनी, राजेंद्र लढ्ढा, रवि लहरवानी, संजय तेजवानी, संजय रिजवानी, राकेश यादव, गोलू गुप्ता, गोलू ठाकुर, चिंटू गुप्ता, मानव देशमुख, चंद्रभान साहू, नंदू सोनी, दिव्यांश मिश्ररा, ममता नगर, स्टेशनपारा, चिखली, नंदई, सिंगदई, हल्दी, सिघोला, बस स्टैंड, के शिव भक्तों ने महाकाल यात्रा को सफल बनाने की सभी शिव भक्तों से अपील की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news