राजनांदगांव

वॉलीबाल ग्राउंड बनाने की मांग
22-Jun-2023 4:52 PM
वॉलीबाल ग्राउंड बनाने की मांग

शहर अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जून। कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष मनीष सिंह गौतम ने स्टेट स्कूल परिसर में बीच वॉलीबॉल ग्राउंड बनाने की मांग की है। उक्त मांग को लेकर उन्होंने कलेक्टर डोमन सिंह को ज्ञापन सौंपा है, जिस पर कलेक्टर ने भी अपनी सहमति जताते निर्माण के लिए आश्वासन दिया है।

कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष गौतम ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को बताया कि शहर के वॉलीबॉल खिलाडिय़ों द्वारा बीच वॉलीबॉल ग्राउंड बनाने की मांग की है। उक्त ग्राउंड को रेत की मदद से बनाया जाएगा। जिससे खिलाडिय़ों को प्रैक्टिस में काफी मदद मिलेगी। ग्राउंड में प्रैक्टिस के बाद सामान्य ग्राउंड में खेलने पर खिलाडिय़ों के खेल में निखार भी आता है। इसके लिए बीच वॉलीबॉल ग्राउंड अति आवश्यक हो गया है।

मनीष सिंह ने कहा कि ऐसे ग्राउंड में अभ्यास कर खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सीएम भूपेश बघेल खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। कई आयोजन किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर सामने आ सके। इसी के तहत कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ भी लगातार आयोजनों के माध्यम से प्रयासरत है। बीच ग्राउंड बनने से शहर की खेल सुविधा में एक और बढ़ोतरी हो सकेगी। ज्ञापन देने के दौरान शहर कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के सदस्य पंकज गौतम, वॉलीबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी रुस्तम अली, दिलीप हटेवार, हकीम खान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news