राजनांदगांव

विधायक के प्रयासों को मिली सफलताएं
22-Jun-2023 4:54 PM
विधायक के प्रयासों को मिली सफलताएं

 एनीकट निर्माण के लिए मिली करोड़ों की स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जून। खुज्जी विधानसभा में नहर लाईनिंग, एनीकट निर्माण जीर्णोद्धार व निर्माण हेतु 4 अलग-अलग कार्यों के लिए करोड़ों की स्वीकृति दी गई है। विधायक छन्नी साहू ने विधानसभा क्षेत्र में सिंचित क्षेत्रफल बढ़ाने व सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में जो प्रयास किए वह अब रंग ला रहे हैं। निर्माण हेतु इन स्वीकृतियों से जलसंचय, सिंचाई और किसानी पर इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा।

छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन मंत्रालय की ओर से तकरीबन 8 करोड़ रुपए के इन कार्यों के लिए आबंटित किए जाएंगे। इन स्वीकृतियों के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे का आभार जताया है। वहीं क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री व मंत्री सहित विधायक छन्नी को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अम्बाग चौकी विखं के गुंडरदेही जलाशय के जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य हेतु 171.88 लाख, ग्राम नागरकोहरा के झुरानदी में एनीकट निर्माण कार्य हेतु 276.18 लाख रुपए, गोंदानाला जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य के लिए 176.54 लाख और घुमरिया नदी में बादराटोला से चोरहाबंजारी एनीकट कम काजवे कार्य हेतु 273.43 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

इन कार्यों की स्वीकृति के लिए वर्षों से मांग की जा रही थी। विधायक छन्नी साहू ने इन विषयों को गंभीरता से लेते उच्च स्तरीय प्रयास किए। विभागीय अधिकारियों से इस योजना की जानकारी लेने के बाद विधायक ने मंत्री रविंद्र चौबे से समय-समय पर मुलाकात कर उच्चस्तरीय प्रयास किए। विधायक की कोशिशों और लगातार मांग पर मुहर लगा दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news