राजनांदगांव

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया निरीक्षण
22-Jun-2023 4:54 PM
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जून। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज दलाल द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह बालक एवं बालिका राजनांदगांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 14 बच्चे निवासरत पाये गये। निरीक्षण के दौरान प्रीति भारद्वाज दलाल ने बालकों से बात कर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिसमें बालकों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य, कपड़े, बिस्तर के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने बालकों के परिजन से मुलाकात एवं दूरभाष से बात कराने संबंधी जानकारी लेते हुए प्रकरण के संबंध में सवाल भी पूछे। सदस्य द्वारा किचन गार्डन, व्यवसायिक प्रशिक्षण कक्ष, भोजन कक्ष, अधीक्षक कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बालकों द्वारा संस्था में तैयार किये गये किचन गार्डन का निरीक्षण किया। जिसमें सभी बालकों को श्रमदान करते किचन गार्डन को स्वच्छ बनाने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए की खरपतवार को एक सप्ताह के भीतर साफ करें। मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर नियम अधिनियम अनुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बालकों द्वारा छत्तीसगढ़ी जसगीत वादन के साथ प्रस्तुत किया गया। साथ ही व्यवसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत बालकों द्वारा स्वयं से सिले हुये कपड़े सदस्य को दिखाया गया।

प्रीति भारद्वाज दलाल ने शासकीय बाल संरक्षण गृह बालिका राजनांदगांव में सदस्य द्वारा प्रत्येक बालिकाओं से उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संस्था में बालिकाओं को दिये गये व्यवसायिक प्रशिक्षण में बालिकाओं द्वारा तैयार किये गये वस्त्रों एवं पेंटिंग का अवलोकन किया और उनके द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया।

उन्होंने बालिकाओं की आवश्यक सामग्री एवं मीनू आहार तालिका के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा बालिकाओं के भोजन, शयन व्यवस्था, प्रशिक्षण की स्थिति देखी एवं बालिकाओं को अच्छे बनने एवं शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। बालिकाओं के प्रकरणों के यथाशीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरप्रीत कौर, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना राजनांदगांव शहरी रीना ठाकुर, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना अंबागढ़ चौकी किरण मघाड़े, पर्यवेक्षक हुल्लास सिन्हा एवं ज्योति सिंह राठौर सहित संप्रेक्षण गृह के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news