राजनांदगांव

किसान कांग्रेस करेगी विस अध्यक्षों की नियुक्ति
22-Jun-2023 5:04 PM
किसान कांग्रेस करेगी विस अध्यक्षों की नियुक्ति

 गांव में किसान समिति का भी गठन होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जून। किसान कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गौरीशंकर पांडे ने आवश्यक सांगठनिक विषयों को लेकर बुधवार को जिला किसान कांग्रेस की बैठक ली। तुमड़ीबोड़ में आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष शामिल हुए।

जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने बताया कि चुनावी वर्ष में जिला किसान कांग्रेस की भूमिका तय है और उससे जुड़ी जिम्मेदारियों और नवाचारों सहित अन्य विषयों पर चर्चा इस बैठक में हुई।

जिला अध्यक्ष मदन साहू ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से चार विषयों पर बात हुई। प्रभारी महामंत्री ने प्रदेश संगठन द्वारा तय किए गए निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में जिला किसान कांग्रेस द्वारा विधानसभा अध्यक्ष, गांवों में किसान सहयोग समिति के गठन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक ब्लॉक में प्रत्येक सप्ताह बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी।

श्री पांडे ने कहा कि आने वाले दिनों में नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ जाने अभियान शुरू होगा। प्रत्येक कार्यकर्ता को घरों तक पहुंचकर युवाओं व महिलाओं का नाम इस सूची में जुड़वाने प्रोत्साहित करना है और उनका सहयोग करना है। भारत के लोकतंत्र का असल आधार मतदाता है। सभा में पदाधिकारियों से जिला अध्यक्ष मदन साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव को अब महज कुछ माह शेष है। संगठन की गतिविधियों की लगातार मॉनिटरिंग जिला स्तर पर की जा रही है। सभी को एक साथ होकर पार्टी के लिए ये चुनाव लडऩा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने प्रदेश के उत्थान और सभी वर्ग के उन्नति के लिए कई जनहितैषी निर्णय लिए और योजनाएं लागू की है, जिस पर लोगों से चर्चा की जानी चाहिए।

बैठक में योगेंद्रदास वैष्णव, राजेंद्र साहू, होमदत्त वर्मा, चुम्मनलाल साहू, देवलाल वर्मा, जयचंद ठाकुर, गिरधारी साहू , ओमप्रकाश साहू, पुरुषोत्तम साहू, गौतम वर्मा, भुवाल साहू, नरेंद्र कुमार वर्मा, कमलेश्वर साहू, कुलेश्वर कुमार साहू, ईश्वरलाल कंवर, मुकेश, सहित जिला पदाधिकारी व ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news